छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

CG ED Raid News: भारतमाला प्रोजेक्ट घोटाला मामले में ED का बड़ा एक्शन, रायपुर में 9 से अधिक ठिकानों पर रेड, जाँच जारी

CG ED Raid News: रायपुर: छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ समय से भारतमाला प्रोजेक्ट घोटाला मामले में लगातार एक्शन लिया जा रहा है। ED की टीम पिछले कई दिनों से इस मामले की जांच कर रही है और कई ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई भी कर रही है। इसी कड़ी में एक बार फिर ED की टीम ने छापेमार कार्रवाई की है। इस कार्रवाई के बाद पूरे प्रदेश में चर्चा जारी है।

 

राजधानी समेत 9 ठिकानों पर ED की दबिश

CG ED Raid News: मिली जानकारी के अनुसार, ED की टीम ने राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के की अन्य जिलों के 9 ठिकानों पर दबिश दी है। ED की टीम ने राजधानी रायपुर में लॉ विष्टा सोसाइटी में स्थित हरमीत खनूजा के आवास पर दबिश दी है। ED के अधिकारी हरमीत खनूजा के आवास पर जांच कर रहे हैं। जांच के बाद ही साफ़ हो पाएगा कि, हरमीत खनूजा के आवास से ED को क्या सबूत मिले हैं।

 

read more Chhattisgarh top news: छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी के लिए योग्यताएं बदली, जानें अब कैसे होगी भर्ती

 

रायपुर और महासमुंद में कार्रवाई जारी

CG ED Raid News अब तक सामने आई जानकारी के अनुसार, ED की टीम ने राजधानी रायपुर और महासमुंद जिले के 9 ठिकानों पर दबिश दी है। हरमीत खनूजा उनके सहयोगियों और सरकारी अधिकारियों समेत जमीन मालिकों के ठिकानों पर कार्रवाई जारी है। वहीं ED की टीम ने महासमुंद में होंडा डीलर शो रुम के मालिक जशबीर सिंह बग्गा के घर पर छापा मारा है। फ़िलहाल, ED की टीम रिकॉर्ड खंगालने में जुटी हुई है।

Related Articles

Back to top button