छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

CG Daily News Updates: छत्तीसगढ़ के कर्रेगुट्टा पहाड़ी पर नक्सलियों का एक और धमाका, आईईडी धमाके में दो जवान घायल…

CG Daily News Updates छत्तीसगढ़-तेलंगाना की सीमा पर नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन आज 14 वें दिन भी जारी है. इस ऑपरेशन के दौरान एक STF के 2 जवान नक्सलियों द्वारा लगाए गए IED की चपेट में आ गए. IED ब्लास्ट होने से जवानों के हाथ और पैर में गंभीर चोटें आई है. घटना के बाद तत्काल जवानों को कैंप लेजाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए चॉपर से बीजापुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Read more Chhatisgarh Latest News: छत्तीसगढ़ में भीषण सड़क हादसा, खड़े ट्रक से टकराई यात्रियों से भरी बस, एक की मौत: 8 यात्री गंभीर रूप से घायल…

 

CG Daily News Updatesजानकारी के अनुसार, घायल जवानों में से एक जवान का नाम थानसिंह व दूसरे जवान का नाम अमित पांडे है. नक्सलियों के खिलाफ जारी ऑपरेशन के तहत दोनों जवान STF टीम के साथ कर्रेगुट्टा के पहाड़ी में सर्चिंग कर रहे थे. इसी दौरान वे नक्सलियों द्वारा लगाए गए IED की चपेट में आ गए. फिलहाल घायल जवानों का इलाज जारी है.

Related Articles

Back to top button