CG Daily News: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा, तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार दंपति को मारी टक्कर, तीन की मौत…

CG Daily News छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में तेज रफ्तार कार ने एक बार फिर कहर बरपाया है। सीतापुर-अंबिकापुर हाईवे पर हुए दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में तीन महीने का मौसम की मौत
छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में तेज रफ्तार कार ने एक बार फिर कहर बरपाया है। सीतापुर-अंबिकापुर हाईवे (CG Street Mischance) पर हुए दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में तीन महीने का मासूम बच्चा भी शामिल है।
यह हादसा सीतापुर थाना क्षेत्र के बिशुनपुर के पास NH-43 पर हुआ, जहां ग्राम दमगड़ा से इलाज के लिए निकले एक परिवार को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। कार की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार परिवार के तीनों सदस्य-माता, पिता और उनका मासूम बच्चा-घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।
कार चालक भी भी हुआ घायल
CG Daily Newsहादसे में शामिल कार बाइक को टक्कर (CG Street Mischance) मारते हुए सड़क किनारे बनी बाउंड्री वॉल से जा टकराई, जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसका चालक भी घायल हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार चालक को हिरासत में ले लिया गया है। प्रारंभिक जांच के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।