Advertisement Carousel
Advertisement Carousel
छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

CG Daily News: छत्तीसगढ़ में भीषण सड़क हादसा, ट्रक-कार की जोरदार टक्कर में तीन लोगों की मौत, 6 की हालत गंभीर…

CG Daily News छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में बुधवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक वर्षीय बच्ची समेत तीन लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में एक कंटेनर और कार की आमने-सामने की टक्कर हो गई।

कोमाखान थाना क्षेत्र के अंतर्गत सुअरमाल गांव के पास टेमरी रोड पर हुई इस दुर्घटना में छह अन्य लोग घायल हो गए, जिन्हें बागबाहरा, रायपुर और महासमुंद के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

 

घायलों में चार-चार साल के दो बच्चे भी शामिल हैं। पुलिस के अनुसार, दोनों की हालत गंभीर है और उन्हें रायपुर के एक अस्पताल में रेफर किया गया है।

 

Read more Rashtriya Gokul Mission: UPI से पेमेंट पर सरकार ने लिया बड़ा फैसला, अब 2,000 रुपये तक के ट्रांजक्शन पर मिलेगा 0.15% तक का इंसेंटिव..

 

 

CG Daily Newsकोमाखान थाने के प्रभारी और जांच अधिकारी नितेश सिंह ठाकुर ने आईएएनएस को फोन पर बताया, “यह दुर्घटना बुधवार रात करीब एक बजे हुई, जब एक बड़े कंटेनर ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। ट्रक महाराष्ट्र से ओडिशा की ओर जा रहा था। कार सवार सभी लोग एक ही परिवार के सदस्य थे और खुर्सीपार गांव में एक शादी से लौटकर खोपाली पड़ाव स्थित अपने घर जा रहे थे।” अधिकारी ने बताया कि एक वर्षीय बच्ची खुशी और जोहन साहू (60) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार चला रही पूनम साहू की बाद में महासमुंद जिला अस्पताल में मौत हो गई। शवों का पोस्टमार्टम कर दिया गया है और घायलों का गहन उपचार किया जा रहा है। अधिकारी ने बताया कि ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और पुलिस चालक की तलाश कर रही है। टक्कर इतनी भीषण थी कि ईको कार के टुकड़े-टुकड़े हो गए। एक अन्य घटना में मंगलवार रात धमतरी-जगदलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुरुर के पास एक ढाबे के सामने खड़े ट्रक से बाइक सवार की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि जतिन नेताम (30) के सिर और सीने में गंभीर चोट आई और उसकी मौत हो गई। घटना पुरुर थाना क्षेत्र में हुई।

Related Articles

Back to top button