CG Daily News: छत्तीसगढ़ के कटघोरा पुलिस ने 1 करोड़ का 500 किलो गांजा किया जब्त, उड़ीसा से उत्तर प्रदेश जा रहा था गांजा…

CG Daily News नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कटघोरा पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। थाना क्षेत्र के सुतर्रा इलाके में पुलिस ने एक कंटेनर से 500 किलो गांजा बरामद किया है। जब्त किए गए इस गांजे की अनुमानित कीमत करीब 1 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
Read More: Board Exam 2025: छत्तीसगढ़ में आठवीं बोर्ड परीक्षा आज से शुरू, इस साल बदला गया एग्जाम पैटर्न..
उड़ीसा से उत्तर प्रदेश जा रहा था गांजा
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि उड़ीसा से एक बड़ा खेप उत्तर प्रदेश की ओर तस्करी के लिए ले जाया जा रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने कटघोरा थाना क्षेत्र में एक कंटेनर को रोका और जब उसकी तलाशी ली गई, तो उसमें भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ।
पुलिस कर रही वाहन चालक से पूछताछ
CG Daily News गांजे की तस्करी में शामिल वाहन चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ जारी है। पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि इस तस्करी में कौन-कौन लोग शामिल हैं और इसे कहां-कहां सप्लाई किया जाना था।