CG Daily News: छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों ने बरामद किया 50 Kg IED, नक्सलियों की बड़ी साजिश किया नाकाम…
![](https://rghnews.com/wp-content/uploads/2025/01/InCollage_20250124_100849489-780x470.jpg)
CG Daily News छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों ने लगभग 50 किलोग्राम का संवर्धित विस्फोटक उपकरण (आईईडी) बरामद किया है। पुलिस अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के बासागुड़ा-आवापल्ली मार्ग पर सुरक्षाबलों ने पुल के नीचे लगाई गई करीब 50 किलोग्राम का आईईडी बरामद किया है। उन्होंने बताया कि आज केंद्रीय रिवर्ज पुलिस बल (सीआरपीएफ)का बम निरोधक दस्ता बासागुड़ा-आवापल्ली सड़क मार्ग पर गश्त के लिए रवाना हुआ था।
पुल के नीचे लगाया था आईईडी
CG Daily Newsसुरक्षाबलों का दल जब तिमापुर दुर्गा मंदिर के करीब था तब उन्हें पुल के नीचे माओवादियों द्वारा लगाया गया लगभग 50 किलोग्राम का आईईडी होने की जानकारी मिली। अधिकारियों ने बताया कि माओवादियों ने पुल के नीचे से कांक्रीट और पत्थर को हटाकर उसके भीतर बारूदी सुरंग छिपाया था तथा पत्थरों को फिर से वैसे ही जमा दिया था। उन्होंने बताया कि आईईडी का पता लगाने के लिए ‘मेटल डिटेक्टर’ की जा रही जांच के दौरान बारूदी सुरंग की जानकारी मिली। सुरक्षाबलों ने बारूदी सुरंग को बाहर निकालने का प्रयास किया लेकिन उसके ज्यादा गहराई में लगे होने की वजह से मौके पर ही नष्ट कर दिया गया।