छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)
CG Daily news: छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए खुशखबरी, खातों में आएंगे 12 हजार करोड़ रुपए की राशि, जानें कब तक आएगा खातों में पैसा..
![](https://rghnews.com/wp-content/uploads/2025/02/InCollage_20250208_094232708-780x470.jpg)
CG Daily news छत्तीसगढ़ में किसानों को धान खरीदी के अंतर की राशि जारी कर दी गई है. शुक्रवार को चिरमिरी की सभा में सीएम विष्णुदेवा साय ने यह जानकारी दी. 27 लाख किसानों को 12 हजार करोड़ एकमुश्त भुगतान किया गया है. तीन-चार दिन में किसानों के खाते में राशि पहुंच जाएगी.
CG Daily newsधान खरीदी को लेकर डिप्टी सीएम अरुण साव के बयान दीपक बैज की प्रतिक्रिया, कहा- 3100 रुपए में कहकर 2300 रुपए में बीजेपी ने धान खरीदी किया. जबकि एकमुश्त 3100 रुपए देने का वादा बीजेपी ने किया था. धान उठाव अभी भी नहीं हो पा रहा है. धान खरीदी निर्धारित लक्ष्य इतना नहीं हो पाया. अरुण साव को अध्ययन करना चाहिए, किसानों के लिए कांग्रेस ने जो वादा किए हमने पूरा किया. बीजेपी तो एक साल में ही हांफने लग गई है.