छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

CG Daily news: चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को बड़ा झटका,पूर्व मंत्री समेत इन 6 वरिष्ठ नेताओं ने बीजेपी में हुए शामिल…

CG Daily news छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। भाजपा, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी समेत अन्य दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है। सभी पार्टियों के नेता और कार्यकर्ता घर-घर जनसंपर्क में जुटे हुए हैं।

बिलासपुर में सियासी समीकरण बदला

बिलासपुर में राजनीति ने नया मोड़ ले लिया है। कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है, क्योंकि लाल्टू घोष समेत छह बड़े नेताओं ने भाजपा का दामन थाम लिया है। बताया जा रहा है कि टिकट वितरण को लेकर असंतोष के चलते ये नेता पार्टी छोड़ने पर मजबूर हुए।

 

अमर अग्रवाल की भूमिकाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने इन नेताओं को पार्टी की सदस्यता दिलवाई। इस दलबदल को लेकर पहले से ही अटकलें लगाई जा रही थीं, क्योंकि कांग्रेस के भीतर से ही विरोध के स्वर उठने लगे थे।

 

निकाय चुनाव की प्रमुख तिथियां

CG Daily newsराज्य में 11 फरवरी को 10 नगर निगमों सहित सभी नगर पालिका और नगर पंचायतों के लिए मतदान होगा। इसके बाद 15 फरवरी को चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे।

Related Articles

Back to top button