"{""@context"":""https:""@type"":""Organization"",""name"":""RGH NEWS"",""url"":""https:""logo"":""https:}"RGH NEWS – CG Daily News: सीमेंट प्लांट से लीक हुई जहरीली गैस, 38 से ज्यादा स्कूली बच्चों की बिगड़ी तबीयत..,
छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

CG Daily News: सीमेंट प्लांट से लीक हुई जहरीली गैस, 38 से ज्यादा स्कूली बच्चों की बिगड़ी तबीयत..,

CG Daily News बच्चियां उल्टी कर रही हैं। कुछ के आंखों में जलन, तो किसी को चक्कर आ रहा है, तो किसी को सांस लेने में दिक्कतें हो रही है। श्री सीमेंट प्लांट से पिछले 5 महीने से गैस लीक हो रही है, लेकिन कोई ध्यान नहीं दे रहा है। अब हाल देख लीजिए 38 बच्चे बीमार हैं, जिसमें 8 बेहोश हो गए थे।”

बातें बलौदाबाजार के खपराडीह गांव के गैस रिसाव पीड़ित बच्चियों के परिजनों ने कही है। पहले 25 सितंबर, 10 जनवरी, 18 जनवरी और फिर 22 जनवरी को गैस लीक हुई है। अब विस्तार से पढ़िए गैस लीक की पूरी कहानी

अब जानिए कैसे बेहोश हो गए बच्चे ?

 

दरअसल, श्री सीमेंट प्लांट और खपराडीह सरकारी स्कूल की दूरी करीब डेढ़ किलोमीटर है। ऐसे में प्लांट से लीक होकर जहरीली गैस तेज गंध के साथ स्कूल इलाके में फैल गई। स्कूल के बच्चे एक के बाद एक बेहोश होते गए, कुछ उल्टियां करने लगे। शिक्षक कुछ समझ पाते की स्कूल में चीख-पुकार मच गई।

 

स्कूल के 178 बच्चों में से 38 ही बीमार हुए, जिनमें 9वीं, 10वीं और 12वीं के हैं। इनमें एक बच्ची को रायपुर रेफर किया गया है। वहीं त्रिती चक्रधारी, अमरीका ध्रुव और दीपिका साहू को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। बाकियों को नजदीकी अस्पतालों में ले जाया गया।

परिजनों ने कहा कि हमारी बच्ची की हालत अभी कुछ ठीक है। बातचीत कर रही है। गैस रिसाव को लेकर कई बार शिकायत की जा चुकी है, लेकिन कोई ध्यान नहीं दे रहा है। प्रशासन भी ध्यान नहीं दे रहा है।किसी दिन बड़ा हादसा हो सकता है।

गैस की बदबू बहुत ही भयानक थी

 

CG Daily Newsवहीं शिक्षिका ने बताया कि बच्चों को जैसे ही घुटन और उल्टी होने लगी तो तत्काल DEO और BEO को सूचना दी गई। बच्चों को फौरन अस्पताल पहुंचा गया। गैस की बदबू बहुत ही भयानक थी। इससे बच्चे बीमार हुए हैं।

Related Articles

Back to top button