छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Cg Current News : राजधानी में Sex Racket का चौकाने वाला खुलासा, 4महिला समेत इनकी भी हुयी गिरफ्तारी..पुलिस को मौके से आपत्तिजनक सामग्री और नकदी बरामद

Cg Current News :   छत्तीसगढ़/  रायपुर में नहीं थम रहा सेक्स रैकेट का मामला, आज फिर देह व्यापार के गोरखधंधे का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जिसमें काम दिलाने के बहाने गरीब और मजबूर लड़कियों को बहला फुसलाकार लाया जाता था फिर उन्हें देह व्यापार में धकेला दिया जाता था। यह पूरा मामला पुरानी बस्ती थाना पुलिस ने भाठागांव स्थित एक मकान कि है जहाँ पुलिस ने छापा मारकर इस सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। जिसमें रेड के दौरान पुलिस ने आरोपिया के कब्जे से 1500 रुपये नगद, नए व उपयोग किए गए कुल 14 कंडोम जब्त किए। इस पूरे मामले में आरोपियों के खिलाफ धारा 4, 5, 7 अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम 1956 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने महिला आरोपी रूषा खरे को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है।

Read More: Corona Cases In India:  देशभर में अब तक कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 3 हजार के पार, आखिर क्यों बढ़ रहे कोविड के मामले और क्या है वजह? यहां जाने सबकुछ

 इन वरिष्ठ पुलिसकर्मियों कि नेतृत्व से मिली मदद..??

यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उम्मेद सिंह के दिशा-निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम दौलत राम पोर्ते, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर लखन पटले तथा नगर पुलिस अधीक्षक राजेश देवांगन, निरीक्षक योगेश कश्यप, उपनिरीक्षक शिशुपाल चंद्रवंशी, महिला प्रधान आरक्षक योगिता मिश्रा, महिला आरक्षक कावेरी चक्रवर्ती, आरक्षक नरेश क्षत्रिय, भुनेश्वर ठाकुर, अनिल चंद्राकर, सुनील शुक्ला, जितेंद्र साहू व कमलेश मांडवी शामिल रहे।

गुप्त सूत्रों से पुलिस को कल यानि 31 मई को सूचना मिली थी कि इटालिया हाउस में अनैतिक गतिविधियां संचालित हो रही हैं। इस पर तत्काल टीम गठित कर रेड डाली गई। पांईटर की मदद से ऑपरेशन को अंजाम दिया गया।

 

Read More: Chhatisgarh News: छत्तीसगढ़ में मानसून की एंट्री से पहले मौसम ने दिखाए तेवर, यहां देखे किन जिलों में होगी बारिश और अगले दो दिनों में कितना चढ़ेगा पारा!

गिरफ्तार हुए आरोपियों के नाम कुछ इस प्रकार…

आरोपिया रूषा खरे पति धनउ खरे (38 वर्ष), निवासी अंबेडकर नगर, पेंड्रावन, थाना सरसीवा, जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ को गिरफ्तार किया गया।

वहीं मौके से तीन अन्य महिलाएं भी मिलीं, जिनमें धनेश्वरी मरकाम (सरगुजा), बिंदिया सिधार (जांजगीर-चांपा) और सीताबाई बरेठ (रायगढ़) शामिल हैं। पूछताछ में इन महिलाओं ने बताया कि रूषा खरे ने उन्हें काम और अच्छी आमदनी का लालच देकर रायपुर बुलाया और बाद में देह व्यापार के लिए मजबूर किया।

 

 

Related Articles

Back to top button