CG Current News: सड़क दुर्घटना में घायल हुए लोगों को मिलेगा मुफ्त इलाज, छत्तीसगढ़ में आज से योजना लागू… यहां जानें क्या है क्राइटेरिया…

CG Current News छत्तीसगढ़ में सड़क दुर्घटना के घायलों को लेकर सरकार ने एक बड़ी राहत भरी योजना (CG Ayushman Bharat Yojana) शुरू की है। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने प्रेसवार्ता में बताया कि अब दुर्घटनाग्रस्त व्यक्तियों का इलाज आयुष्मान भारत योजना के तहत नि:शुल्क किया जाएगा।
मंत्री जायसवाल ने जानकारी दी कि किसी भी सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति का पहले 7 दिनों तक डेढ़ लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त होगा। यदि एक ही परिवार के दो सदस्य घायल होते हैं, तो उन्हें कुल 3 लाख तक की चिकित्सा सहायता दी जाएगी। इसके लिए प्रदेश के सभी सीएमएचओ (मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी) को दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
पैनल अस्पतालों और ट्रामा सेंटर में मिलेगा लाभ
यह योजना आयुष्मान योजना से जुड़े पैनल अस्पतालों (CG Ayushman Bharat Yojana) में लागू होगी। ट्रॉमा और पॉलीट्रॉमा के अंतर्गत आने वाले अस्पतालों को भी इस योजना में शामिल किया जा रहा है, जिससे तेजी से इलाज और बेहतर सुविधा सुनिश्चित हो सके। इसको लेकर भी गाइडलाइन जारी कर दी गई है। इसी के साथ ही यदि कोई शिकायत आती है तो संबंधितों पर कार्रवाई की जाएगी।
कोरोना के नए वेरिएंट पर सरकार सतर्क
स्वास्थ्य मंत्री ने राज्य में कोरोना वायरस के संभावित नए वेरिएंट को लेकर भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार हर स्तर पर सतर्क और तैयार है। दवाइयों और स्वास्थ्यकर्मियों (मैनपावर) की पर्याप्त व्यवस्था की गई है।
ये खबर भी पढ़ें: Top News In Raigarh: जिंदल फाउण्डेशन, जेपीएल तमनार द्वारा किसान उत्पादक संगठनों को थ्रेसर मशीन व कृषि उपकरणों का वितरण
मेकाहारा में आज से शुरू हुई कोविड ओपीडी
CG Current Newsकोरोना के संभावित मामलों की निगरानी के लिए रायपुर स्थित मेकाहारा अस्पताल में आज से कोविड ओपीडी शुरू कर दी गई है। इस केंद्र पर संदिग्ध मरीजों की जांच और प्राथमिक उपचार उपलब्ध रहेगा।



