छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

CG Crime News : खेत में मिली दंपति की लाश, क्षेत्र में फैली सनसनी, पुलिस जांच में जुटी…

 CG Crime News  : खैरागढ़: जिले के ठेलकाडीह थाना क्षेत्र के ग्राम तुलसीपुर के खेत में दंपति की संदिग्ध अवस्था में लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है। प्रथम दृष्टया मामला हत्या और उसके बाद आत्महत्या का बताया जा रहा है।

Read more: घर से लापता हुआ नाबालिग: फिरौती के लिए सऊदी अरब के नंबर से आया फोन..

 

बता दें कि तुलसीपुर गांव के खेत में महिला का शव पैरावट में दबा हुआ मिला तो वहीं थोड़ी दूरी पर पुरुष का शव भी पड़ा हुआ मिला। घटना की सूचना मिलते ही ठेलकाडीह थाना प्रभारी अपने अमले के साथ मौके पर पहुंचे और पंचनामा की कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। प्रारंभिक जांच के अनुसार मृतक की पहचान दिलीप खरे और मृतिका कुमारी बाई खरे के रूप में हुई। दोनों पति-पत्नी थे जो दुर्ग जिले के रहने वाले थे। वहीं पूरे मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पाण्डेय ने बताया कि मृतिका का शरीर सड़ी गली हालत में मिला है। वहीं उसके पति का शव पास ही मिला है। जिसके पास से कुछ कीटनाशक भी पुलिस ने जब्त किया है।

 

CG Crime News  : प्रथम दृष्टया यह आशंका जताई जा रही है कि पति ने कुछ दिन पहले पत्नी की हत्या कर दी होगी बाद में खुद कीटनाशक खा कर आत्महत्या की होगी। प्रारंभिक जांच में पुलिस को दोनों के बीच लगातार आपसी कलह और झगड़े होने की भी जानकारी मिली है। बहरहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो पायेगा।

Related Articles

Back to top button