CG Congress News: छत्तीसगढ़ में 18 बागि नेताओं की कांग्रेस में वापसी, देखिये सूची…
![](https://rghnews.com/wp-content/uploads/2025/01/InCollage_20250126_233435242-780x470.jpg)
CG Congress News पूर्व MIC सदस्य अजीत कुकरेजा समेत 18 बागी नेताओं की कांग्रेस में वापसी हो गई है। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनावों के तुंरत बाद कांग्रेस पार्टी ने अपने निष्कासित नेताओं की घर वापसी की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
इसी कड़ी में प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने 18 नेताओं का निष्कासन रद्द कर उन्हें फिर से पार्टी में शामिल करने का फैसला लिया है। इस संबंध में प्रदेश प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गैदू ने आधिकारिक आदेश जारी किया है। बता दें कि कुछ दिनों पहले ही पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा ने अजीत कुकरेजा की वापसी का विरोध किया था।
इन नेताओं को पार्टी में वापस शामिल करने की अनुशंसा कांग्रेस द्वारा गठित छानबीन समिति ने की थी। समिति की सिफारिश के बाद, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव और छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट की अनुमति से यह फैसला लिया गया।
वापसी करने वाले नेता
CG Congress Newsअजीत कुकरेजा (रायपुर), शानू दुबे, दिवाकर साहू, जसबीर गुब्बर (बिलासपुर), विश्वजीत बोहरा (महासमुंद), काजल नाग (कांकेर), ब्रम्हदत्त मांडवी, मनोज मालवीय (दंतेवाड़ा), नरेंद्र (टंडन) सुरीन, जुगल साहू (बालोद), हिदायत अंसारी, मूलकिशोर साहू, तुलसी साहू, सोहन साहू, खालिद मिर्जा, संजय निषाद, प्रतापदेव साहू और रितेश साहू।