CG Congress: नगरनार स्टील प्लांट के निजीकरण के खिलाफ छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की ‘बस्तर न्याय यात्रा’ शुरू…

CG Congress नगरनार के खुटपदर से आज 4 जनवरी को कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ न्याय यात्रा का आगाज किया। इस पदयात्रा का नेतृत्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने किया। यात्रा में पूर्व पीसीसी चीफ मोहन मरकाम, विधायक लखेश्वर बघेल, कांग्रेस के महामंत्री मलकीत सिंह, विकास उपाध्याय, पूर्व विधायक चंदन कश्यप, पूर्व विधायक राजमन बैंजम, पूर्व विधायक रेखचंद जैन, और कोको पाढ़ी समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए
बता दें कि कांग्रेस के छत्तीसगढ़ न्याय यात्रा का उद्देश्य नगरनार स्टील प्लांट के निजीकरण को रोकने और क्षेत्र के विकास संबंधी मांगों को सरकार के सामने रखने का है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने मीडिया से विशेष चर्चा करते हुए बताया कि, यह यात्रा कई महत्वपूर्ण मांगों को लेकर निकाली जा रही है, जिसमें कांग्रेस सरकार ने सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल को मंजूरी दी थी, जिसे भाजपा सरकार ने रद्द कर दिया।
इस हॉस्पिटल के निर्माण की मांग समेत एनएमडीसी नगरनार इस्पात संयंत्र का विनिवेश रोकने और इसे सरकारी नियंत्रण में रखने की मांग, क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं को एनएमडीसी में नौकरी देने की मांग, प्रभावित गांवों को एनएमडीसी के सीएसआर फंड का लाभ देने की मांग, जगदलपुर में एनएमडीसी का मुख्यालय स्थापित करने की मांग प्रमुख रूप से शामिल हैं।
Read more Earthquake News: इस राज्य मे लगे भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 3.6 रही तीव्रता…
CG Congressखुटपदर से शुरू हुई यह यात्रा जगदलपुर तक पहुंचेगी, जहां कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता कमिश्नर कार्यालय में ज्ञापन सौंपेंगे। दीपक बैज ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी सरकार ने क्षेत्र के विकास को नजरअंदाज किया और सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल जैसे महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट को रद्द कर दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस न्याय यात्रा के माध्यम से जनता की आवाज को बुलंद करेगी। छत्तीसगढ़ न्याय यात्रा क्षेत्र के मुद्दों को उजागर करने और जनता के अधिकारों की लड़ाई लड़ने के लिए कांग्रेस की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। जनता और कांग्रेस कार्यकर्ताओं का इस यात्रा में भारी समर्थन देखा जा रहा है।