छत्तीसगढ़

CG Cabinet Meeting : वर्ल्‍ड बैंक ने छत्तीसगढ़ की इस योजना को किया बंद, पूर्व मुख्यमंत्री ने किया था शुरू…

CG Cabinet Meeting: बैठक में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर चर्चा होगी। बैलेट पेपर से चुनाव को लेकर अंतिम फैसला हो सकता है। इसके अलावा धान खरीदी को लेकर आने वाली दिक्कतों पर भी कैबिनेट में चर्चा हो सकती है।छत्‍तीसगढ़ के किसानों के विकास और आय बढ़ाने के लिए पिछली भूपेश बघेल सरकार में चिराग परियोजना की शुरुआत हुई थी। इस योजना के माध्‍यम से किसानों को कृषि में कई तरह से लाभ और अनुदान, आर्थिक मदद मिलने वाली थी, लेकिन इसका इंप्‍लीमेंट लक्षित वर्ग में नहीं हो सका। इसका खामियाजा इस योजना को बंद करने का निर्णय लिया गया है।

 

बता दें कि पिछली कांग्रेस की सरकार में छत्तीसगढ़ समावेशी ग्रामीण एवं त्वरित कृषि विकास (चिराग) परियोजना (CG Chirag Project Closed) का शुभारंभ हुआ था। इसका उद्देश्य और प्रगति पर अब विश्व बैंक ने असंतोष जताया है। इसके बाद इस योजना को बंद करने का ऐलान भी कर दिया है। इसको लेकर विश्‍व बैंक के भारत में कार्यवाहक निदेशक ने केंद्रीय वित्‍त मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव, छत्‍तीसगढ़ मुख्‍य सचिव, कृषि विभाग एसीएस और चिराग परियोजना के डॉयरेक्‍टर को पत्र पहुंचाया है।

चिराग परियोजना (CG Chirag Project Closed) के तहत छत्‍तीसगढ़ के आदिवासी क्षेत्रों के स्थानीय युवाओं, किसानों को प्रशिक्षण दिया जाकर उनको रोजगार से जोड़ने का उद्देश्‍य था। इसी के साथ ही उन्‍हें मछली पालन, उद्यानिकी, पशु-पालन, विशेष प्रजातियों की फसलों का उत्पादन, क्षेत्रीय जलवायु आधारित पौष्टिक खाद्य पदार्थों के उत्पादन वाले कामों से जोड़ा जाना था। युवाओं को मार्केटिंग की ट्रेनिंग, कृषि तकनीकों की शिक्षा भी प्रदान की जाना थी। ताकि वे स्टार्टअप कर सकें।

 

Read more Gold-Silver Price: सोने के भाव में आई तेजी,खरीदारी से पहले चेक कर लें क्या है ताजा रेट

 

 

प्रदेश के इन जिलों में लागू होना थी परियोजना

 

CG Cabinet Meetingचिराग परियोजना को छत्‍तीसगढ़ के ज्‍यादातर नक्‍सल प्रभावित व आदिवासी जिलों में लागू किया जाना था। इन जिलों में बस्तर, दंतेवाड़ा, बीजापुर, कांकेर, नारायणपुर, कोंडागांव, सुकमा, बलौदाबाजार, मंगेली, बलरामपुर, कोरिया, जशपुर, सुरजपुर और सरगुजा जिले शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button