छत्तीसगढ़

CG BUDGET NEWS 2024: पढ़े छत्तीसगढ़ के बजट की बड़ी बातें

CG BUDGET NEWS 2024 :

पुलिस विभाग में 1हजार 889 पदों पर होगी भर्ती

• चार जिलों में नए साइबर थाने खोले जाएंगे।

• 5 जिलों में नए महिला थाना खोले जाएंगे

UPSC की तैयारी के लिए:- द्वारका, दिल्ली में यूथ हॉस्टल में 65 बच्चों के सीटों को बढ़ाकर 200 बच्चों को तैयारी कराने का प्रावधान…

महतारी वंदन योजनाः-

इसके तहत पात्र महिलाओं को 12 हजार सलाना दिया जाएगा इसके लिए 117 करोड रुपए का प्रावधान किया गया है

प्रदेश के 22 जगहों पर सेंट्रल लाइब्रेरी बनाया जाएगा

• सेंट्रल लाइब्रेरी के लिए 122 करोड रुपए का प्रावधान।

• ई-बस खरीदी के लिए 103 करोड रुपए का प्रावधान।

Read more: CG NEWS: IAS एस.प्रकाश को मिला परिवहन विभाग के आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार

दुर्ग एवं सरगुजा जिले में कृषि यंत्री कार्यालय की स्थापना।

• 14 विकासखंड में नवीन नर्सरी की स्थापना।

• सिंचाई परियोजनाओं के लिए 300 करोड

रुपए का प्रावधान

कुल 13,438 करोड़ रुपए का प्रावधान

• कुनकुरी, रामचंद्रपुर, खडग़ांव, शीलफिलि में कृषि एवं उद्यानिकी महाविद्यालय की स्थापना की जाएगी

मुख्यमंत्री जन पर्यटन योजना प्रारंभ की जाएगी, 5 करोड रुपए का प्रावधान

• हिंदी व छत्तीसगढ़ी से गोंडी भाषा के ट्रांसलेशन के लिए सॉफ्ट वेयर का निर्माण किया जाएगा।

• तेंदूपत्ता संग्राहक परिवारों को चरण पादुका देने के लिए 35 करोड रुपए का ।

• नया रायपुर में संगीत महाविद्यालय खोला जाएगा।
छत्तीसगढ़िया क्रीड़ा प्रोत्साहन योजना के लिए 20 करोड़ ।

• छत्तीसगढ़ युवा रत्न के लिए 1 करोड़ 35 लाख ।
सरगुजा में उद्यानिकी, मछली पालन को बढ़ावा दिया जाएगा।

• सुशासन और पदादर्शीता के लिए 266 करोड़ का प्रावधान।

कृषि क्षेत्र में किसानों, भूमिहीन कषि मजदूरों के लिए 13438 करोड़ दिए गए हैं।

• किसानों को ब्याजमुक्त ऋण देंगे- साढ़े 8 हजार करोड़ का प्रावधान।

GDP में सेवा क्षेत्र का योगदान 31% है जिसे बढ़ाने की जरूरत है।

• PM आवास के लिए 8369 करोड़ रुपए का प्रावधान।

• महतारी वंदन योजना के लिए 1 मार्च से पात्र महिलाओं को 12 हजार वार्षिक प्रदान किया जाएगा।
युवाओं के लिए उद्यम क्रांति योजना लाया गया।

• कृषि विभाग के बजट में 33 प्रतिशत की वृद्धि 13400 करोड़ का प्रावधान।

• किसानों को शून्य प्रतिशत ब्याज पर लोन ।

मोदी की गारंटी के तहत शक्तिपीठ

कार्यक्रम के डीपीआर के लिए 5 करोड़ अलॉकेट

• श्रीराम लला दर्शन योजना के लिए 35 करोड़ दिए

विकेंद्रीकृत विकास क्षेत्र (डीडीपी)- भौगोलिक विशेषताओं को ध्यान में रखकर काम करेंगे…

• रायपुर-भिलाई- को एससीआर (SCR) एनसीआर की तरह बनाएंगे। घोषणापत्र का वादा किया पूरा।

• बिलासपुर, दुर्ग, अंबिकापुर, कोरबा, रायगढ़, जगदलपुर बनेंगे विकास के ग्रोथ इंजन ।

• कोरबा, जांजगीर, रायगढ़, सिलतरा जैसे औद्योगिक क्षेत्रों को बढ़ाएंगे।

CG BUDGET NEWS 2024 • ग्रामीण क्षेत्रों को आगे बढ़ाएंगे।

Related Articles

Back to top button