CG Board 10th-12th Result : इस दिन जारी होगी छत्तीसगढ़ बोर्ड की 10वीं-12वीं का रिजल्ट? यहां जानें सही डेट…

CG Board 10th-12th Result रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा संचालित 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा के उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन पूरा होने के बाद अब सभी को बोर्ड परीक्षा रिजल्ट का इंतजार है। उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन प्रदेश के 36 केन्द्रों में किया गया जो दो चरणों में हुआ।
मई के पहले सप्ताह में आ सकता है रिजल्ट
माध्यमिक शिक्षा मंडल सचिव पुष्पा साहू ने बताया कि, जिस भी केन्द्र में मूल्यांकन की रफ्तार धीमी थी, वहां की जानकारी लेकर तेजी लाने की व्यवस्था की गई। मूल्यांकन के पूर्व ही समस्त मूल्यांकन केन्द्र के प्रभारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए, जिसके अनुसार ही मूल्यांकन हुआ। पुष्पा साहू ने इस बात की भी जानकारी दी कि बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट मई के पहले सप्ताह में आने की पूरी संभावना है जिसके लिए पूरी तैयारी भी कर ली गई है।
स्टूडेंट्स cgbse.nic.in पर देख सकेंगे परिणाम
CG Board 10th-12th Result Date 2025: बता दें कि, पिछले साल 2024 में, 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 9 मई को जारी किया गया था। सीजी बोर्ड के रिजल्ट की तारीख की घोषणा जल्द ही अपनी आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर करेगा। छात्र अपने रोल नंबर और अन्य जरूरी जानकारी डालकर रिजल्ट ऑनलाइन चेक कर सकेंगे।
छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं और 12वीं के परिणाम कब आएंगे?
बोर्ड सचिव के अनुसार, परिणाम मई के पहले सप्ताह में जारी किए जाने की संभावना है।
छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं और 12वीं का परिणाम कहां देखे जा सकते हैं?
CG Board 10th-12th Result छत्तीसगढ़ बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट https://cgbse.nic.in पर परिणाम ऑनलाइन उपलब्ध होंगे।
क्या रिजल्ट की तारीख फिक्स है?
अभी तक सटीक तारीख घोषित नहीं की गई है, लेकिन मई के पहले सप्ताह में रिजल्ट आने की संभावना है।