छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

CG Assembly Budget Session: इस दिन से से शुरू होगा छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र, अधिसूचना जारी

CG Assembly Budget Session  छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र 2026 की तारीखों का ऐलान हो गया है। इस बार विधानसभा की कार्यवाही 23 फरवरी से शुरू होकर 20 मार्च तक चलेगी। जारी नोटिफकेशन अनुसार सत्र में 15 दिन बैठक चलेगी यानि सदन की कार्यवाही 15 दिनों तक चलेगी। बता दें कि छत्तीसगढ़ बजट 2026—27 इस बार नए विधानसभा भवन में पेश किया जाएगा। माना जा रहा है कि इस बार छत्तीसगढ़ का बजट खास हो सकता है क्योंकि विशेष सत्र के दौरान वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने विजन डॉक्टयूमेंट पेश किया था जिस पर प्रदेश के विकास को लेकर कई बिंदुओं पर विशेष फोकस किया गया था।

‘GYAN’-‘GATI’ के बाद क्या?

CG Assembly Budget Session 2026 बता दें कि वित्त मंत्री ओपी चौधरी हर बार प्रदेश को नई दिशा देने वाला विजन लेकर बजट पेश करते हैं। अपने पहले बजट में मंत्री ओपी चौधरी ने ‘GYAN’ को फोकस किया था और दूसरे बजट में उन्होंने ‘GATI’ को विशेष महत्व दिया था। ऐसे में इस बार भी उम्मीद की जा रही है कि प्रदेश को नई ऊंचाई तक ले जाने वाला बजट देखने को मिलेगा।

 

गांव-किसान और कर्मचारियों की उम्मीद

पिछले दो बजट को देखते हुए इस बार भी उम्मीद की जा रही है कि सरकार गांव, गरीब और कर्मचारियों सहित सभी वर्गों को देखकर बजट तैयार करेगी। पिछले साल सरकार ने जहां एक ओर बजट में कर्मचारियों को सौगात देते हुए महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी करने का ऐलान किया था, तो वहीं, किसानों और महिलाओं के लिए भी कई प्रावधान किए थे।

पिछले विजन और भविष्य की उम्मीदें

बजट वर्ष मुख्य फोकस (Theme) संभावित लाभ/उद्देश्य
पहला बजट GYAN (गरीब, युवा, अन्नदाता, नारी) लोक कल्याणकारी योजनाओं की नींव।
दूसरा बजट GATI (Infrastructure & Tech) सड़कों, पुलों और डिजिटल कनेक्टिविटी का विस्तार।
तीसरा बजट (2026) ANJOR (Vision 2047) GDP में ऐतिहासिक वृद्धि और विकसित प्रदेश का लक्ष्य।

विजन डॉक्यूमेंट 2047

बता दें कि हाल में छत्तीसगढ़ विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया था जिसमें वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने छत्तीसगढ़ अंजोर विजन डॉक्यूमेंट 2047 परियोजना पेश किया था। इस दौरान उन्होंने कहा था कि छत्तीसगढ़ अंजोर विजन डॉक्यूमेंट 2047 को तैयार करने के लिए अलग-अलग सेक्शन में लोगों से परामर्श और चर्चा की गई। मंत्री चौधरी ने बताया कि, विजन डॉक्यूमेंट 2047 को तैयार करने की प्रक्रिया के बीच लगातार स्टेयरिंग कमेटी की बैठक हुई। प्रदेश भर के अलग-अलग ग्रुप के एक्सपर्ट्स से भी विजन डॉक्युमेंट 2047 के लिए चर्चा की गई। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने विजन डॉक्यूमेंट 2047 प्रस्तुत कर कहा कि, 2047 दीर्घकालीन के साथ लघु और मध्य कालीन लक्ष्य। छत्तीसगढ़ की GDP 5 लाख 67 हजार करोड़ रु है। 2047 में छग की GDP 74 लाख करोड़ रु होगी। UPA सरकार में देश की अर्थव्यवस्था 10वें नंबर पर थी। आज देश की अर्थव्यवस्था 4वें नंबर पर है

Related Articles

Back to top button