छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

CG Air India technical fault: रायपुर में Air India की फ्लाइट में तकनीकी खराबी, एक घंटे तक गेट न खुलने पर यात्रियों में मची चीख-पुकार…

CG Air India technical fault रायपुर एयरपोर्ट पर रविवार रात एक चौंकाने वाली घटना हुई, जब दिल्ली से रायपुर आ रही एयर इंडिया विस्तारा की फ्लाइट AI-2797 (Air India Vistara Flight) लैंड करने के बाद भी यात्रियों को बाहर निकलने में कठिनाई हुई। विमान का मुख्य गेट करीब एक घंटे तक नहीं खुल पाया, जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। इस फ्लाइट में कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव (MLA Atal Shrivastav) भी मौजूद थे।

 

रायपुर एयरपोर्ट पर हड़कंप, यात्रियों में घबराहट

जानकारी के अनुसार, फ्लाइट AI-2797 को शाम 7:50 बजे दिल्ली से रवाना होकर 9:50 बजे रायपुर पहुंचना था, लेकिन देरी के चलते यह रात 10:15 बजे लैंड हुई। लैंडिंग के बाद जब गेट नहीं खुला, तो यात्रियों में घबराहट फैल गई। बताया गया कि करेंट सप्लाई फेल (power supply failure) होने की वजह से दरवाजा लॉक हो गया था। विमान के अंदर यात्री परेशान थे, वहीं बाहर इंतजार कर रहे परिजन भी चिंतित नजर आए।

 

इंडिगो इंजीनियर्स की मदद से खुला गेट

करीब एक घंटे के प्रयास के बाद इंडिगो एयरलाइन (IndiGo Airlines) के इंजीनियर मौके पर पहुंचे और तकनीकी समस्या को दूर कर गेट खोला। इसके बाद यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। घटना के दौरान विमान के अंदर तनावपूर्ण माहौल रहा, हालांकि किसी यात्री को चोट नहीं आई।

 

एक और एयर इंडिया फ्लाइट में तकनीकी गड़बड़ी

इसी रात एयर इंडिया फ्लाइट AI-2455 (Air India Flight AI-2455) में भी तकनीकी खराबी सामने आई। तिरुवनंतपुरम से दिल्ली जा रही इस फ्लाइट में कांग्रेस सचिव और सांसद केसी वेणुगोपाल (KC Venugopal) सहित कई सांसद सवार थे। खराब मौसम और तकनीकी दिक्कत के कारण इसे चेन्नई में आपात लैंडिंग (emergency landing) करनी पड़ी।

 

ये भी पढ़ें : India alliance protest News: ‘वोट चोरी’ कैंपेन के बाद INDIA गठबंधन का बड़ा प्रदर्शन आज, राहुल गांधी संसद से चुनाव आयोग ऑफिस तक करेंगे पैदल मार्च।

दो घटनाओं ने उठाए एयरलाइंस की सुरक्षा पर सवाल

CG Air India technical faultलगातार दो फ्लाइट्स में आई तकनीकी खराबी ने यात्रियों की सुरक्षा (air passenger safety) को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। विमानन विशेषज्ञों का कहना है कि तकनीकी जांच और मेंटेनेंस (technical inspection & maintenance) को और कड़ा किया जाना जरूरी है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।

Related Articles

Back to top button