छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

CG में 700 से अधिक पदों पर भर्ती, 10वीं पास युवा भी कर सकते हैं आवेदन…

CG News बिलासपुर में MBA से लेकर दसवीं कक्षा पास कर चुके युवाओं के पास नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। शुक्रवार को रोजगार ऑफिस में रोजगार मेले का आयोजन किया गया है, जिसमें 20 विभिन्न कंपनियों में 700 से अधिक पदों पर भर्ती की जाएगी।

 

जिला रोजगार ऑफिस के उप संचालक ने बताया कि रोजगार मेला कोनी स्थित ऑफिस में 13 जनवरी को सुबह 10.30 बजे से दोपहर 3 बजे तक आयोजित किया गया है। इसमें अलग-अलग निजी कंपनियों के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार अपने निर्धारित शैक्षणिक, तकनीकी योग्यता प्रमाण पत्र के साथ उपस्थित हो सकते हैं

इन पदों के लिए होगी भर्ती
रोजगार ऑफिस से मिली जानकारी के अनुसार रोजगार मेले में निजी प्रतिष्ठानों के एचआर, टेलीकॉलर, सेल्स एग्जीक्यूटिव, सेल्स ऑफिसर, सेल्समेन, कम्प्यूटर ऑपरेटर, डाटा ऑपरेटर, सेफ, हाउसकीपिंग, ट्रेनी जैसे 700 से अधिक पदों पर भर्ती की जाएगी।

700 से अधिक पदों पर भर्ती की जाएगी।

रोजगार मेले में 20 कंपनियों में नौकरी का मिलेगा अवसर।
20 निजी संस्थाओं में काम करने का मिलेगा मौका
CG News रोजगार मेले में मेसर्स लक्ष्मी केरियर इंस्टीट्यूट, मेसर्स स्किल सोर्स लर्निंग एंड टेक्नोलॉजी लिमिटेड(बजाज ऑटो), मेसर्स स्किल लर्निंग एंड टेक्नोलॉजी प्रावइेट लिमिटेड (मारूति सुजूकी मोटर्स), एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया, खुशियों का नया पता प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स नागपुर बिरयानी, मेसर्स प्रगति डिफेंस सिस्टम, गो मेड सर्विस, एयरटेल पेमेंट बैंक, फॉर्च्यून इंडिया लिमिटेड सहित 20 अलग-अलग कंपनियों में विभिन्न पदों पर योग्यता के अनुसार चयन किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button