अन्य खबर

Center Seek Ban On These Dogs: घरों में नहीं पाल सकेंगे विदेशी नस्ल के कुत्ते, सरकार लगाएगी प्रतिबंध

Center Seek Ban On These Dogs भारत में बड़ी संख्या में कुत्तों को पाला जाता है। इतना ही नहीं गांव, कस्बों और शहरों में तमाम नस्लों के कुत्ते घूमते फिरते मिल जाते हैं। आवारा कुत्तों का झुंड बूढ़े और बच्चों पर भी जानलेवा हमला कर देता है, जिससे लोगों की जान तक चली जाती है।

भारत में अब विदेशी नस्ल के पालतू कुत्तों को भी खूब पसंद किया जाता है, जिन्हें लोग मोटी-मोटी कीमत में खरीदकर पालन पोषण करते हैं। कुछ सालों की बात करें तो विदेश कुत्तों के काटने से इंसानों की जान तक चली गई है। ऐसी दर्दनाक घटनाओं को देखते हुए सरकार बड़ा फैसला लेने जा रही है।

सरकार ने अब विदेशी 23 नस्लों के कुत्तों के रखने पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी है। इसमें कुछ ऐसी भी नस्ल हैं जिन्हें भारत में खूब पसंद किया जाता है। इनमें पिटबुल, रॉटविलर, टेरियर, वोल्फ डॉग, मास्टिफ्स जैसे विदेशी नस्ल के पसंदीदा कुत्ते भी शामिल हैं, जो अधिकतर भारतीय घरों में पसंदीदा हैं।

बैन के बाद इन नस्ल के कुत्तों को ना कोई पाल सकेगा, ना ही बेचने का काम कर सकेगा। इतना ही नहीं केंद्र सरकार इस काम के लिए आपको कोई लाइसेंस जारी नहीं करेगी।

इन नस्ल के कुत्तों पर लगा बैन

सरकार की तरफ से कई नस्ल के कुत्तों के प्रजनन पर रोक लगाने का सुझाव दिया गया है। पशु पालन मंत्रालय के मुताबिक, इन नस्ल के कुत्तों के लिए लाइसेंस नहीं दिया जाएगा। यह नियम मिश्रित और क्रॉस सभी नस्लों पर समान रूप से लागू किया जाएगा। पशुपालन मंत्रालय ने कहा कि कई नस्ल के कुत्तों का इस्तेमाल अधिकतर लड़ाई में किया जाता है।

भारत सरकार के अनुसार, लड़ाई में इस्तेमाल किए जाने वाले कुत्तों को घरों में रखना खतरे से खाली नहीं है। इन सभी बातों को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। मंत्रालय ने विदेशी कुत्तों की नस्लों की बिक्री, प्रजनन या रखने पर प्रतिबंध लगाने फैसला लिया गया है।

पशुपालन मंत्रालय के सचिव डॉ. ओपी चौधरी ने इसके लिए राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को लैटर लिखकर कहा कि पिट बुल और मानव जीवन के लिए खतरनाक अन्य नस्लों के कुत्तों के लिए कोई लाइसेंस न दिया जाएगा।

Center Seek Ban On These Dogs जानिए किन कुत्तों के पालन पर रहेगी रोक

पिटबुल टेरियर

तोसा इनु

अमेरिकन स्टेफोर्डशायर टेरियर

फिला ब्रासीलिरियो

डोगो अर्जेंटिनो

अमेरिकन बुलडॉग

बोएसबोएल

कनगाल

सेंट्रल एशियन शेफर्ड

काकेशियन शेफर्ड

साउथ रशियन शेफर्ड

टोनजैक

सरप्लानिनैक

जापानी तोसा ऐंड अकिता

मास्टिफ्स

रॉटलवियर

टेरियर

रोडेशियन रिजबैक

वोल्फ डॉग्स

कनारियो

अकबाश

मॉस्को गार्ड

केन कार्सो

Related Articles

Back to top button