छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

जंगल की आग बुझाने खुद जुट गए सीसीएफ और डीएफओ

अंबिकापुर. वन कर्मियों की चल रही हड़ताल के बीच सरगुजा वन वृत्त के जंगलों में जगह-जगह आग लगी हुई है. वहीं, सोमवार को मुख्य वन संरक्षक सरगुजा (सीसीएफ) अनुराग श्रीवास्तव ने सरगुजा और बलरामपुर वन मंडल क्षेत्र में जंगली इलाकों का भ्रमण किया और वहां आग की स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान वे स्वयं जंगल में लगी आग को बुझाने जुट गए. उनके साथ सरगुजा वन मंडलाधिकारी पंकज कमल और बलरामपुर के वन मंडलाधिकारी विवेकानंद झा भी जंगल में लगी आग को बुझाते रहे.

 

 

बता दें कि फायर वाचर और चौकीदारों की मदद से अधिकारियों ने इलाके में लगी आग के बीच लाइन काट कर उस पर काबू पाया. सबसे पहले सीसीएफ सरगुजा अनुराग श्रीवास्तव ने सरगुजा के लुण्ड्रा परिक्षेत्र के हाथी प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया गया. यहां मौजुद महुआ एकत्रित कर रहे ग्रामीणों को मुख्य वन संरक्षक श्रीवास्तव ने वनों में आग न लगाने और दिन ढलते ही घरों की ओर लौटने की समझाइश भी दी गई. साथ ही रामानुजगंज रोपनी का भी निरीक्षण किया गया और वहां पर स्टाफ को आवश्यक दिशानिर्देश दिए गए.

Related Articles

Back to top button