शिक्षा

CBSE Board Exam new Rule: CBSE 10वीं बोर्ड परीक्षा में बड़ा बदलाव; अब ये गलती की तो नहीं मिलेंगे नंबर! देखें नोटिस

CBSE Board Exam new Rule CBSE ने 2026 की 10वीं बोर्ड परीक्षा के लिए बड़ा बदलाव कर दिया है। बोर्ड ने साफ कहा है कि अब विज्ञान और सामाजिक विज्ञान के पेपर में हर जवाब उसी खंड में लिखना होगा, जो उस विषय के लिए तय किया गया है, अगर कोई छात्र जवाब गलत हिस्से में लिख देता है, तो उसकी जांच नहीं की जाएगी और उसे कोई नंबर नहीं मिलेगा।

 

अब नए नियम के तहत विज्ञान के प्रश्नपत्र को तीन खंडों में बांटा गया है। खंड ‘क’ जीवविज्ञान के लिए, खंड ‘ख’ रसायन विज्ञान के लिए और खंड ‘ग’ भौतिक विज्ञान के लिए। छात्रों को हर सवाल का जवाब उसी खंड में लिखना होगा। इसी तरह सामाजिक विज्ञान को चार भागों में बांटा गया है। इतिहास, भूगोल, राजनीति विज्ञान और अर्थशास्त्र। अगर छात्र किसी विषय का जवाब गलत भाग में लिखते हैं, तो उसे सीधे गलत माना जाएगा।

 

री- वैल्यूशन को लेकर भी बोर्ड ने साफ की तस्वीर

 

CBSE Board Exam new Rule, सीबीएसई बोर्ड ने यह भी साफ बताया है कि बाद में कॉपी की री-चेकिंग या री-वैल्यूएशन में भी ऐसी गलतियां ठीक नहीं की जा सकतीं। यानी अगर जवाब गलत जगह लिखा गया, तो छात्र कुछ नहीं कर पाएंगे। इसलिए बच्चों को अभी से इस नए फॉर्मेट की प्रैक्टिस करनी होगी। इसी वजह से सीबीएसई ने स्कूलों को कहा है कि वे प्री-बोर्ड के साथ-साथ नियमित अभ्यास के जरिए छात्रों को नए पैटर्न का अभ्यस्त बनाएं।

 

read more SIR Deadline News: छत्तीसगढ़ समेत इन 12 राज्यों में आज SIR का आखरी दिन, जानिए फॉर्म नहीं भरा तो क्या होगा?

 

जानें क्यों लिया गया ये फैसला

CBSE Board Exam new Ruleसीबीएसई का कहना है कि इस बदलाव से बच्चों के उत्तर लिखने में ज्यादा अनुशासन आएगा, गलतियां कम होंगी और सारी कॉपियां एक समान तरीके से जांची जा सकेंगी। बोर्ड का मकसद है कि बच्चे परीक्षा में बिना किसी भ्रम के साफ और सही तरीके से अपना पेपर लिखें। कुल मिलाकर, नया नियम सरल है जो जवाब जिस खंड का है, वहीं उसी खंड में लिखना है, नहीं तो नंबर सीधे कट जाएंगे।

Related Articles

Back to top button