CBSE Board Exam 2025 : 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड…
CBSE Board Exam 2025 सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (CBSE) ने बोर्ड परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। 10वीं और 12वीं की परीक्षा देने वाले छात्र संगम पोर्टल से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए छात्रों को CBSE बोर्ड की ऑफिशियर वेबसाइट cbse.gov.in पर जाना होगा। तो आइए स्टेप बाय स्टेप जानते हैं एडमिट कार्ड डाउनलोड कैसे करना है?
एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?
1. CBSE बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं
2. होमपेज पर मौजूद परीक्षा संगम पोर्टल पर क्लिक करें और Continue कर दें।
3. अब Schools (Ganga) पर क्लिक करें और फिर Pre Exam Activities पर जाएं।
4. इसके बाद Admit Card, Centre Material for Main Exam 2025 पर क्लिक करें।
5. अब स्कूल कोड और पासवर्ड डालकर लॉग इन करें और फिर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें
स्कूल कोड जरूरी
बता दें कि 10वीं और 12वीं के एडमिट कार्ड को सीधे बोर्ड की वेबसाइट से नहीं डाउनलोड किया जा सकता है। इसके लिए स्कूल कोड डालना अनिवार्य है। वहीं बच्चे स्कूल से भी एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं।
कब होगा एग्जाम?
CBSE Board Exam 2025CBSE बोर्ड 10वीं और 12वीं के एग्जाम 15 फरवरी से शुरू होंगे। परीक्षा की तारीखें पहले ही जारी की जा चुकी हैं। 10वीं की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होकर 18 मार्च तक चलेगी। वहीं 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 4 अप्रैल कर होगी। दोनों एग्जाम सिंगल शिफ्ट में सुबह 10:30 बजे शुरू होंगे।