CBI : छत्तीसगढ़ में CBI की दबिश,करीब 8 घंटे तक चली कार्रवाई

रायपुर/भिलाईः छत्तीसगढ़ के एक बार फिर CBI ने दबिश दी है। राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के अलग-अलग शहरों में CBI की कार्रवाई चल रही है। भिलाई के रहने वाले संतोष शर्मा के घर में सीबीआई की टीम ने करीब 8 घंटे तक कार्रवाई की। वहीं दिलीप महाजन के मकान पर भी CBI की रेड पड़ी है। यहां अभी कार्रवाई जारी है।
Bigg Boss 16: सलमान खान के शो में दिखेंगी ये खूबसूरत एक्ट्रेस,इस वजह से कई बार रहीं चर्चा में
मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह भिलाई के रहने वाले संतोष शर्मा के घर और ऑफिस में CBI की दबिश दी और करीब 8 घंटे तक पूछताछ की। संतोष शर्मा का घर भिलाई के सेक्टर-2 में स्थित है और वर्तमान में कर्नाटक में एक कंपनी में पदस्थ है। करीब 8 घंटे तक पूछताछ के बाद अब हाथों में फाइले थाम 5 सदस्यीय टीम वापस लौट गई है। टीम में 3 पुरूष और 2 महिला अधिकारी शामिल थी।
Ravindra Jadeja: एशिया कप से बाहर हुए रवींद्र जडेजा
वहीं हिन्दुस्तान कॉपर लिमिटेड के कमर्शियल डिप्टी डायरेक्टर दिलीप महाजन के मकान पर CBI की रेड मारी है। दिलीप महाजन साल 2010 में BSP के प्रिंटिंग प्रेस के इंचार्ज रहे है। साथ ही BSP में गैरेज पूल में सहायक महाप्रबंधक थे। इसके बाद सेल से इस्तीफा देकर हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड ज्वाइन किया था। HCL से रिटायरमेंट से पहले ही उन्हें निलंबित कर दिया था।