captain of England team: चैंपियंस ट्रॉफी के बीच इस दिग्गज खिलाड़ी ने कप्तानी से दिया इस्तीफा…

captain of England team: लंदन: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में इंग्लैंड के निराशाजनक प्रदर्शन के चलते टीम के कप्तान जॉस बटलर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इंग्लैंड, जिसे टूर्नामेंट का प्रबल दावेदार माना जा रहा था, अपने शुरुआती दोनों मुकाबले हारने के बाद ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई। खासकर, अफगानिस्तान जैसी उभरती हुई टीम के खिलाफ हार ने इंग्लिश टीम को बड़ा झटका दिया। इसी के चलते, बटलर ने अपनी कप्तानी छोड़ने का फैसला किया।
अफगानिस्तान के खिलाफ हार बनी वजह
रावलपिंडी में खेले गए लीग मुकाबले में अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को करारी शिकस्त दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने 326 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में, इंग्लैंड की टीम पूरे 50 ओवर खेलने के बावजूद 317 रन ही बना सकी और 8 रनों से हार गई। यह हार उनके लिए टूर्नामेंट से बाहर होने की अंतिम मुहर साबित हुई।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी हुई थी हार
captain of England teamइससे पहले, इंग्लैंड को अपने पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी। इंग्लिश टीम 351 रनों के लक्ष्य का बचाव करने में असफल रही और हार गई। इस हार ने इंग्लैंड को दबाव में ला दिया था और टूर्नामेंट में बने रहने के लिए अफगानिस्तान को हराना उनके लिए बेहद जरूरी था। लेकिन इस मुकाबले में भी टीम असफल रही, जिसके बाद कप्तान बटलर ने पद छोड़ने का फैसला लिया।

