ऑटोमोबाइल

बुलेट जैसी गाड़ी भी तोड़ेगी दम, ऐसे लॉन्च होगी नई बाइक Yamaha RX100

आज के समय पर रॉयल एनफील्ड बुलेट जो की हर युवा दिल की धड़कन है. भारत में इसकी बिक्री बहुत तेजी से बढ़ रही है. लेकिन कुछ लोग ऐसे भी है जो की ऐसे खरीद नहीं पा रहे है . लेकिन उनका सपना है की वो भी ऐसी बाइक ख़रीदे. तो आज हम आपके लिए लाये है कुछ धमाकेदार जानकारी-

जहा पर बुलेट का कोई तोड़ आज तक नहीं था, पर अब बुलेट को बुरी तरह पछाड़ने आ रही है यामाहा आरएक्स 100 (Yamaha RX100). कंपनी ने ये घोषित किया था की इसे 2023 में ही लॉन्च कर दिया जायेगा लेकिन अब इस नई बाइक को नए अवतार और फीचर्स के साथ लाया जाने वाला है.

बुलेट जैसी गाड़ी भी तोड़ेगी दम, ऐसे लॉन्च होगी नई बाइक Yamaha RX100

इसलिए फेमस थी Yamaha RX100

डब्बे का दशक यामाहा आरएक्स 100 के लिए बहुत ही खास था. क्योकि इस समय हर युवा दिल की धड़कन rx100 हुआ करती थी. उस समय पर इसका कोई तोड़ नहीं था, मनो तो यामाहा आरएक्स 100 रॉयल एनफील्ड बुलेट लेवल की बाइक है. हर कोई इसे खरीदने का सपना देख रहा था. लेकिन कई लोग इसे खरीदने में नाकाम थे. यह बाइक बहुत ही कम समय में ज्यादा स्पीड प्रोड्यूस करती थी और यही कारण था की लोग इसके पीछे पागल थे. लोग इसे रेसिंग के लिए भी खरीद रहे थे.

यह भी पढ़े:- Ktm का मार्केट बंद करने आ गई Yamaha MT 15 की नई जबरदस्त फिचर्स वाली बाइक

इसी साल आएगी नई Yamaha बाइक

RX 100 को समय के साथ अपडेट न कर आपने के कारन 21वीं सदी के शुरुआत में इसे बंद करना पड़ा. अब 24 साल बाद इस बाइक को फिर से लाया जा रहा है.आपको इसमें 100 में 200 सीसी का इंजन मिल सकता है. है लेकिन कंपनी ने इसके बारे में कोई बात कन्फर्म नहीं की है. लेकिन कई विश्वसनीय लोगों द्वारा इस बात को कहा गया है.

यामाहा अपनी इस बाइक में ढेर सारे नए फीचर्स ऐड करने वाली है. इसमें फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर होगा जो इसे और भी खूबसूरत बनाने वाला है. इतना ही नहीं बल्कि इसमें एलईडी हैडलाइट्स और इंडिकेटर लिए जाएंगे.

200 सीसी इंजन होने के कारण आपको इसमें माइलेज की कमी होगी. लेकिन आपको इसमें बाकि गाड़ियों की अपेक्षा काफी बेहतर माइलेज मिलेगा. अगर आप भी कोई नै बाइक लेना चाहते है तो थोड़ा और इन्तजार करे. इसी साल नई यामाहा 100 लांच होगी जो आपकी सवारी बन सकती है.

यह भी पढ़े:- आ रही है Honda Hornet की धासू लुक वाली जबरदस्त बाइक, बेहतरीन माइलेज के साथ

 

Related Articles

Back to top button