देश

Building Collapse in Delhi: बड़ा हादसा; भरभराकर गिरी 5 मंजिला इमारत,मलबे में दबे कई लोग, रेस्क्यू जारी…

Building Collapse in Delhiराजधानी दिल्ली के बुराड़ी इलाके में बड़ा हादसा हुआ है. सोमवार रात अचानक से एक मकान भरभराकर गिर पड़ा. आसपास के लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस और फायर बिग्रेड को दी. सूचना मिलते ही आनन-फानन में फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियों घटनास्थल पर पहुंच गईं. हादसे में कुछ लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है. फिलहाल पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई हैं.

सूचना के मुताबिक, बुराड़ी के कौशिक एन्क्लेव में यह चार मंजिला बिल्डिंग थी, जो गिरी है. बताया जा रहा है कि सोमवार रात जब अचानक मकान गिरा तो वहां पर चहल-पहल थी. गनीमत रही कि लोग थोड़ा दूरी पर थे, जिससे बाल-बाल बच गए. इन्हीं लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी. सूचना मिलते ही आनन-फानन में फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और रेस्क्यू ऑपेरशन में जुट गईं.

 

स्थानीय लोग भी रेस्क्यू ऑपरेशन में कर रहे मदद

Building Collapse in Delhiपुलिस की एक टीम भी स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी है. मकान के मलबे में कुछ लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है. इस वजह से मलबा तेजी से हटाया जा रहा है. JCB मशीनों को भी मंगाया गया है, ताकि मलबे को तेजी से हटाया जा सके. वहीं पुलिस अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए आसपास के थानों की पुलिस फोर्स को वहां पर तैनात कर दिया गया है.

Related Articles

Back to top button