Building Collapse In Delhi: रात में सो रहे थे लोग तब भरभरा गिरा चार मंजिला इमारत, 12 लोगो के फंसे होने की आशंका, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी…

Building Collapse In Delhi: देश की राजधानी दिल्ली में शनिवार सुबह एक बड़ा हादसा हुआ है। यहां नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के थाना वेलकम क्षेत्र स्थित जनता मजदूर कॉलोनी में एक चार मंजिला इमारत भरभराकर गिर गई। हादसे के समय बिल्डिंग में कई लोग मौजूद थे और लगभग १०से 12 लोग मलबे में फंसे हुए हैं।
राहत एवं बचाव कार्य जारी
Building Collapse In Delhiघटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड और बचाव दल मौके पर पहुंचा और रेस्क्यू कार्य शुरू किया। दमकल विभाग की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार, अब तक 6 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जबकि अभी भी 5 से 6 लोग अभी भी मलबे के नीचे फंसे हुए हैं। राहत और बचाव कार्य तेजी से जारी है
आपको बता दें कि, घटनास्थल पर दमकल विभाग की 7 गाड़ियां मौजूद है। बचाव दल के साथ स्थानीय पुलिस लगातार मलबा हटाने का काम कर रहे हैं। फिलहाल हादसे की वजह स्पष्ट नहीं है, लेकिन माना जा रहा है कि इमारत काफी जर्जर थी, जिसकी वजह से यह हादसा हो गया।
सीलमपुर इलाके में हुई घटना
Building Collapse In Delhi: दिल्ली फायर विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के सीलमपुर इलाके की गली नंबर 5, जनता कॉलोनी में शनिवार सुबह एक चार मंजिला इमारत अचानक ढह गई। मकान लगभग 30-35 गज का था। हादसे की सूचना मिलते ही तत्काल राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया। अब तक कुछ लोगों को मलबे से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया है। दमकल विभाग को आशंका है कि मलबे में कुछ और लोग दबे हो सकते हैं। मौके पर फायर ब्रिगेड की 7 गाड़ियां मौजूद हैं और राहत कार्य तेजी से जारी है।