देश

सिर्फ इस भारतीय के पास है ये ‘वंडर’ कार,जो सिर्फ 2.3 सेकंड में पकड़ती है 100kmph की रफ्तार

Bugatti Chiron: नई दिल्लीः दुनियाभर के लोगों को जहां स्पोर्ट्स कारों का बहुत शौक है, भारतीय भी इस बारे में कहीं पीछे नहीं छूटते. भारतीय नागरिक हो या प्रवासी, यहां बड़ी हस्तियों के पास एक से एक कारें हैं. रोल्स-रॉयास हो या कैडिलैक या फिर लैंबॉर्गिनी, भारत में आपको सभी कारें देखने को मिलेंगी. लेकिन बात तब सुपरकार निर्माता बुगाटी की होती है और ये आकड़ा सिमटकर चंद लोगों तक सीमित रह जाता है. बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान को लेकर भी लंबे समय से अफवाहें थीं कि उनके पास बुगाटी वेरॉन है, लेकिन इसकी अबतक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है. आज हम आपको अमेरिका में रहने वाले एक भारतीय मयूर श्री के बारे में बता रहे हैं जिनके पास बुगाटी शिरॉन सुपरकार है, इसकी कीमत 21 करोड़ रुपये है.

गजब का कार कलेक्शन

मयूर श्री एक मात्र भारतीय हैं जिनके पास बुगाटी शिरॉन है. 21 करोड़ कीमत की इस सुपरकार के अलावा मयूर श्री के पास और भी कई सारी लग्जरी कारों का जोरदार कलेक्शन है. भारत और विदेश में रहने वाले कई भारतीयों के पास ये कार है लेकिन वो सब 12 करोड़ रुपये वाली बुगाटी वेरॉन के मालिक हैं, लेकिन मयूर श्री के पास इस कार का शिरॉन मॉडल है. ये कार मयूर श्री के पिता ने उन्हें तोहफे में दी है. बुगाटी शिरॉन के अलावा इनके कार कलेक्शन में लैंबॉर्गिनी, एस्टन मार्टिन, पॉर्श, मैक्लेरेन, रोल्स-रॉयस जैसी कई शानदार कारें मौजूद हैं. मयूर श्री एक रियल एस्टेट कारोबारी हैं.

 

सबसे तेज रफ्तार कारों में एक

Bugatti Chiron: बुगाटी शिरॉन दुनिया की सबसे तेज रफ्तार कारों में शामिल है और इसकी सिर्फ 100 यूनिट दुनियाभर में बनाई गई हैं. इसकी कीमत भी दुनियाभर की सुपरकारों में सबसे ज्यादा बताई गई है जिसका प्रोडक्शन हुआ है. बुगाटी शिरॉन में तगड़ा 8.0-लीटर का क्वाड-टर्बो डब्ल्यू16 इंजन लगाया गया है जो 1479 बीएचपी ताकत और 1600 एनएम पीक टॉर्क बनाता है. बुगाटी शिरॉन की टॉप स्पीड 420 किमी/घंटा है, वहीं 0-100 किमी/घंटा रफ्तार पकड़ने में इसे सिर्फ और सिर्फ 2.3 सेकंड लगते हैं. रफ्तार और कीमत के हिसाब से इस कार को जोरदार सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं.

 

ऐसे ही खबरो के लिए RGH NEWS से जुड़े रहे…

Related Articles

Back to top button