बुढ़ापे तक मसल्स और हड्डियों को रखेंगे मजबूत, दूध से भी ज्यादा पावरफुल हैं ये सप्लीमेंट
बुढ़ापे तक मसल्स और हड्डियों को रखेंगे मजबूत
Protein Powder बुढ़ापे तक मसल्स और हड्डियों को रखेंगे मजबूत, दूध से भी ज्यादा पावरफुल हैं ये सप्लीमेंट हमारे खानपान का बहुत जरूरी हिस्सा है। बात केवल बॉडी बिल्डिंग या मसल रिकवरी की नहीं है, बल्कि आमतौर पर हम अपनी डाइट में उचित मात्रा में प्रोटीन नहीं शामिल कर पाते। ज्यादातर हम कार्बोहाइड्रेट या फैट ही खाते हैं जानने के लिए अंत तक बने रहे
Protein Powder: बुढ़ापे तक मसल्स और हड्डियों को रखेंगे मजबूत, दूध से भी ज्यादा पावरफुल हैं ये सप्लीमेंट
Also Read:लल्लनटॉप लुक से मार्केट में तबाही मचा रहा Vivo का सबसे मजेदार स्मार्टफोन,देखे
प्रोटीन
इससे हमारी ओवरऑल हेल्थ बेहतर नहीं होती। हम जल्दी ही फैटी या फैट बेली हो जाते हैं। इससे हमारा वजन भी बढ़ जाता है। वहीं प्रोटीन सप्लीमेंट हमारी डाइट से कार्बोहाइड्रेट और फैट को कम कर देते हैं, जिससे वजन नहीं बढ़ने पाता।MuscleBlaze का बायोजाइम व्हे प्रोटीन 50 पर्सेंट ज्यादा एब्जॉर्प्शन रेट देता है। ये यूएस और यूके में क्लिनिकली टेस्ट किया गया है। बेस्टसेलर प्रोटीन पाउडर रिच चॉकलेट फ्लेवर में आता है। इसे पोस्ट वर्कआउट लेने की सलाह दी जाती है। यूजर्स ने भी इसे 4.2 की हाई रेटिंग दे रखी है। इसके हर स्कूप में 25 ग्राम प्रोटीन होता है। ये मसल्स की टोनिंग करके उसे मजबूत बनाता है। इससे मसल्स की लोड कैरी करने की कैपेसिट कई गुना बढ़ जाती है।