स्वास्थ्य

बुढ़ापे तक मसल्स और हड्डियों को रखेंगे मजबूत, दूध से भी ज्यादा पावरफुल हैं ये सप्लीमेंट

बुढ़ापे तक मसल्स और हड्डियों को रखेंगे मजबूत

Protein Powder बुढ़ापे तक मसल्स और हड्डियों को रखेंगे मजबूत, दूध से भी ज्यादा पावरफुल हैं ये सप्लीमेंट हमारे खानपान का बहुत जरूरी हिस्सा है। बात केवल बॉडी बिल्डिंग या मसल रिकवरी की नहीं है, बल्कि आमतौर पर हम अपनी डाइट में उचित मात्रा में प्रोटीन नहीं शामिल कर पाते। ज्यादातर हम कार्बोहाइड्रेट या फैट ही खाते हैं जानने के लिए अंत तक बने रहे

Protein Powder: बुढ़ापे तक मसल्स और हड्डियों को रखेंगे मजबूत, दूध से भी ज्यादा पावरफुल हैं ये सप्लीमेंट

Also Read:लल्लनटॉप लुक से मार्केट में तबाही मचा रहा Vivo का सबसे मजेदार स्मार्टफोन,देखे

प्रोटीन

इससे हमारी ओवरऑल हेल्थ बेहतर नहीं होती। हम जल्दी ही फैटी या फैट बेली हो जाते हैं। इससे हमारा वजन भी बढ़ जाता है। वहीं प्रोटीन सप्लीमेंट हमारी डाइट से कार्बोहाइड्रेट और फैट को कम कर देते हैं, जिससे वजन नहीं बढ़ने पाता।MuscleBlaze का बायोजाइम व्हे प्रोटीन 50 पर्सेंट ज्यादा एब्जॉर्प्शन रेट देता है। ये यूएस और यूके में क्लिनिकली टेस्ट किया गया है। बेस्टसेलर प्रोटीन पाउडर रिच चॉकलेट फ्लेवर में आता है। इसे पोस्ट वर्कआउट लेने की सलाह दी जाती है। यूजर्स ने भी इसे 4.2 की हाई रेटिंग दे रखी है। इसके हर स्कूप में 25 ग्राम प्रोटीन होता है। ये मसल्स की टोनिंग करके उसे मजबूत बनाता है। इससे मसल्स की लोड कैरी करने की कैपेसिट कई गुना बढ़ जाती है।

उचित पोषण

OPTIMUM NUTRITION का ये प्रोटीन पाउडर पिछले 30 सालों से फिटनेस फ्रीक्स का फेवरेट बना हुआ है। इसे वर्कआउट के 30 से 60 मिनट बाद लेना चाहिए। इससे मसल्स को ज्यादा बेनिफिट होता है। 200 एमएल पानी में एक स्कूप प्रोटीन सप्लीमेंट ही काफी होता है।इससे वेट मैनेजमेंट बेहतर किया जा सकता है। 10 फ्लेवर में ये प्रोटीन सप्लीमेंट मिलता है, जिससे आप अपना फेवरेट फ्लेवर चेक कर सकते हैं

आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों की खूबियां

शिलाजीत के गुणों से भरपूर प्रोटीन सप्लीमेंट के लिए आप इसे ट्राई कर सकते हैं। ये आपके ओवरऑल हेल्थ का खयाल रखेगा। इससे मसल रिकवरी के साथ स्टैमिना भी बढ़ता है। बेस्ट रिजल्ट के लिए इसे वर्कआउट के बाद लेना ठीक रहता है। इस प्रोटीन सप्लीमेंट में आपको आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों की खूबियां भी मिलती हैं। अगर आप अपनी मील स्किप करना चाहते हैं तो उसकी भरपाई इस प्रोटीन सप्लीमेंट से कर सकते हैं

Protein Powder: बुढ़ापे तक मसल्स और हड्डियों को रखेंगे मजबूत, दूध से भी ज्यादा पावरफुल हैं ये सप्लीमेंट

प्रोटीन सप्लीमेंट कब लेना चाहिए

ये प्रोटीन सप्लीमेंट आपको वर्कआउट से पहले लेने की सलाह दी जाती है। वैसे इसमें सभी तरह के विटामिन और मिनरल भरे हुए हैं तो इसे आप खाने की जगह भी यूज कर सकते हैं। ये बॉडी न्यूट्रिशन की जरूरत पूरी कर देता है। इसमें प्रोहाइड्रोलेज एंजाइम टेक्नॉलजी शामिल है, जो बायो-सफीशिएंट सप्लीमेंट है जो मसल मास बढ़ाता है और मसल रिकवरी को तेज करता है

Related Articles

Back to top button