बिजनेस

Budget 2023: इस बार का बजट हो सकता है काफी अलग,निवेशक रखें ध्यान

Budget: केंद्रीय बजट 2023 कुछ ही दिनों में संसद में पेश किया जाएगा. इस बार के बजट से देश की जनता को काफी उम्मीदें हैं. वहीं शेयर बाजार भी इस बार के बजट पर अपनी निगाहें बनाए हुए हैं. इस बार के बजट में कई ऐलान किए जा सकते हैं और संभावनाएं जताई जा रही है कि बजट से कई सेक्टर को फायदा भी हो सकता है. ऐसे में आइए जानते हैं कि लोकसभा चुनाव 2024 से पहले पेश हो रहे केंद्र सरकार के आखिरी पूर्ण बजट में किन सेक्टर को फायदा हो सकता है.

केंद्रीय बजट
ग्रीन पोर्टफोलियो के को-फाउंडर दिवम शर्मा के मुताबिक बजट 2023 में सरकार आने वाले वर्षों में उच्च जीडीपी विकास सुनिश्चित करने के लिए कैपेक्स, बुनियादी ढांचे के निर्माण और आयात प्रतिस्थापन का समर्थन करेगी. दुनिया ने ऊर्जा सुरक्षा के महत्व और सकल घरेलू उत्पाद के प्रतिशत के रूप में कम ऊर्जा लागत को देखा है. इसके साथ ही डिस्ट्रीब्यूशन, जेनरेशन, इक्विपमेंट और ईपीसी से जुड़ी सेवाएं देने वाली कंपनियों को फायदा हो सकता है.

Read more:26 छात्राओं के साथ शिक्षक ने किया था ये काम अब पुलिस ने किया गिरफ्तार

इंफ्रास्ट्रक्चर
इंफ्रास्ट्रक्चर को भी सरकार के जरिए बढ़ावा मिल सकता है. दिवम शर्मा का कहना है कि ईपीसी, सीमेंट, स्टील सहित इंफ्रास्ट्रक्चर और इससे संबंधित क्षेत्रों को सरकार के जरिए इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण पर जोर देने पर विचार करने से लाभ होगा. विनिर्माण (पीएलआई) से संबंधित क्षेत्र विशेष रूप से कपड़ा, फार्मा, ऑटोमोबाइल और केमिकल सेक्टर को सरकार के जरिए बढ़ावा दिया जा सकता है.

डिफेंस
Budget: इसके अलावा देश डिफेंस के क्षेत्र में भी आगे बढ़ रहा है और काफी प्रगति कर रहा है. दिवम ने बताया कि डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग भी सरकार की रडार पर है. हम उम्मीद करते हैं कि सरकार रक्षा उपकरणों के स्थानीय विनिर्माण और निर्यात को बढ़ावा देगी. इससे डिफेंस सेक्टर को भी उछाल मिलेगा.

Related Articles

Back to top button