टेक्नोलोजी

BSNL Republic Day Offer: BSNL का रिपब्लिक डे ऑफर, साल भर 2.6GB डेटा के साथ मिलेगा अनलिमिटेड कॉलिंग..

BSNL Republic Day Offer: भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अपने कस्टमर्स के लिए एक ऐसा प्लान निकाला है जो 2626 रुपये का है और इसके बेनेफिट खास हैं। इस प्लान में ग्राहकों को 2.6GB डेटा रोज मिलेगा और ये एसएमएस और कॉलिंग बेनेफिट के साथ आता है। इस प्लान का नाम भारत कनेक्ट 26 मोबाइल प्रीपेड प्लान है और इसे भारत के 77वें गणतंत्र दिवस के मौके पर बीएसएनएल ने निकाला है। रिपब्लिक डे ऑफर के तौर पर बीएसएनएल ने इस प्लान को निकाला है और इसमें पूरे 365 दिन यानी एक साल के लिए प्रीपेड प्लान कस्टमर्स को मिलता है। जानिए इस प्लान में और क्या-क्या खास है-

 

भारत कनेक्ट 26 मोबाइल प्रीपेड प्लान के बारे में जानिए

इस सालाना प्लान की कीमत केवल 2626 रुपये है यानी एक दिन के लिए इसकी लागत 7.19 रुपये पड़ेगी। इसका मतलब है कि एक दिन के लिए आपको सवा सात रुपये से भी कम इस प्लान पर खर्च करने होंगे।

2626 रुपये के इस प्लान में आपको 2.6 जीबी डेटा रोज मिलेगा, यानी एक साल में 949 जीबी डेटा इस प्लान में आपको मिलने वाला है।

डेली का 2.6 जीबी डेटा खत्म होने के बाद आपको 40 Kbps की स्पीड से डेटा मिलेगा।

भारत कनेक्ट 2626 प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी यानी जितना चाहें उतनी बात कर सकते हैं।

इस प्लान में आपको 100 SMS (एसएमएस) डेली मिलने वाले हैं और इसके लिए आपको कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना है।

इस प्लान की वैधता यानी वैलिडिटी 365 दिनों यानी एक साल के लिए है और ये एनुअल प्लान प्लान है।

ये प्लान 24 जनवरी 2026 से शुरू हुआ है और 24 फरवरी 2026 तक जारी रहने वाला है यानी अगर आप इस प्लान को लेना चाहते हैं तो बीएसएनएल ने एक महीने का समय आपकोदिया है।

 

read more Trending News In CG: रायपुर साहित्य उत्सव में समाज और सिनेमा विषय पर केंद्रित रोचक परिचर्चा में उमड़ी श्रोताओं की भीड़

 

बीएसएनएल का 2399 रुपये वाला प्लान

इस प्लान में 365 दिनों की वैलिडिटी है और रोज 2.5 जीबी डेटा डेली मिलता है जिसके साथ अनलिमिटेड कॉलिंग का बेनेफिट है और 100 SMS का फायदा भी रोज मिलता है। डेली 2.5 जीबी डेटा लिमिट खत्म होने के बाद 40 Kbps की स्पीड से डेटा मिलेगा।

 

बीएसएनएल का 2799 रुपये वाला प्लान

इस प्लान में भी 365 दिनों की वैलिडिटी है और रोज 3 जीबी डेटा डेली मिलता है जिसके साथ अनलिमिटेड कॉलिंग का बेनेफिट है और 100 SMS का फायदा डेली मिलता है। डेली 3 जीबी डेटा लिमिट खत्म होने के बाद 40 Kbps की स्पीड से डेटा मिलेगा।

BSNL Republic Day Offerबीएसएनएल के फिलहाल दो प्रीपेड सालाना प्लान (365 दिन वाले) चल रहे हैं और अब इस 2626 प्लान को मिलाकर देखें तो तीन प्लान हो गए हैं जिनमें 365 दिनों की वैलिडिटी ये सरकारी टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर कंपनी आपको मुहैया करा रही है। BSNL के 2 और सालाना प्लान के बारे में जानिए जिनमें 365 दिनों की वैलडिटी मिलती है और अच्छे डेटा-कॉलिंग और मैसेज बेनेफिट मिलते हैं।

Related Articles

Back to top button