टेक्नोलोजी

BSNL Free Wifi: BSNL का शानदार तोहफा! 1 महीने तक FREE में देगी इंटरनेट, जानें ऑफर

BSNL Free Wifi क्या आप भी प्रतिमाह बढ़ते इंटरनेट बिल से परेशान हैं? तो अब खुश होने का समय आ गया है। सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने अपने ग्राहकों के लिए एक ऐसा ऑफर पेश किया है, जिसे देखकर Jio और Airtel भी चौंक रहे हैं।

 

इस योजना के तहत BSNL उपयोगकर्ताओं को एक पूरे महीने के लिए मुफ्त वाई-फाई मिलेगा। साथ ही, कंपनी ने अपने ब्रॉडबैंड प्लान्स पर छूट भी देने की घोषणा की है।

 

इस स्कीम के तहत BSNL यूजर्स को पूरे एक महीने तक फ्री वाई-फाई मिलेगा. इतना ही नहीं, कंपनी ने अपने ब्रॉडबैंड प्लान्स पर डिस्काउंट भी देना शुरू कर दिया है.

 

Read more Cashless treatment: आम आदमी को बड़ी राहत, 1 सितंबर से कैशलेस इलाज नहीं होगा बंद…

 

किन प्लान्स पर मिलेगा फायदा? (BSNL Free Wifi)

यह ऑफर BSNL के Fibre Basic (499 रुपये) और Fibre Basic Neo (449 रुपये) प्लान पर लागू है.

 

Fibre Basic प्लान:

60 Mbps स्पीड और 3.3TB तक डेटा

Fibre Basic Neo प्लान:

50 Mbps स्पीड और 3.3TB तक डेटा

BSNL Free Wifi डिस्काउंट के बाद:

499 रुपये वाला प्लान अब सिर्फ 399 रुपये में

449 रुपये वाला प्लान अब केवल 399 रुपये में मिलेगा

Related Articles

Back to top button