BSNL 5G: BSNL 5G का इंतजार खत्म! इस दिन से शुरू होगी सर्विस

BSNL 5G BSNL 4G सर्विस लॉन्च होने के महज कुछ दिनों बाद ही 5G की तैयारी शुरू हो गई है। सरकारी टेलीकॉम कंपनी अपनी 5G सर्विस को इस साल के आखिर तक लॉन्च कर सकती है। सामने आ रही रिपोर्ट की मानें तो कंपनी ने 5G का ट्रायल कई शहरों में शुरू कर दिया है। कंपनी ने अपने नेटवर्क को बेहतर करने के लिए लगभग 1 लाख नए 4G मोबाइल टावर लॉन्च किए हैं। जल्द ही कंपनी 1 लाख और नए 4G टावर लगाएगी।
जल्द शुरू होगी 5G सर्विस
ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, BSNL के प्रिंसिपल जनरल मैनेजर विवेक दुआ ने कंफर्म किया है कि कंपनी ने 5G के लिए पायलट प्रोजेक्ट पूरा कर लिया है। कंपनी का 4G नेटवर्क पूरी तरह से 5G रेडी है। ट्रायल के बाद इसे तुरंत 5G में अपग्रेड किया जा सकता है। उन्होंने आगे बताया कि 5G का ट्रायल पहले से ही चल रहा है। जल्द ही, 5G सर्विस रोल आउट किया जा सकता है।
पिछले महीने 27 सितंबर को पीएम मोदी ने BSNL के करीब 1 लाख 4G स्टैक को लॉन्च किया था। BSNL का नेटवर्क पूरी तरह से स्वदेशी तकनीक पर बेस्ड है। इसे TCS और तेजस नेटवर्क की मदद से डेवलप किया गया है। इस नेटवर्क स्टैक की सबसे खास बात यह है कि कंपनी का 4G नेटवर्क अपग्रेडेबल यानी 5G रेडी है। इसके अलावा सरकार सैटेलाइट कम्युनिकेशन यानी Satcom सर्विस को भी जल्द शुरू करने वाली है। स्पेक्ट्रम आवंटन के बाद सैटेलाइट सर्विस लॉन्च की जाएगी।
BSNL ने Airtel को पछाड़ा
BSNL 5GBSNL ने 4G सर्विस लॉन्च होते ही निजी कंपनियों की टेंशन बढ़ा दी है। हाल में आई TRAI की रिपोर्ट के मुताबिक, BSNL ने अगस्त के महीने में Airtel के मुकाबले ज्यादा यूजर्स अपने नेटवर्क में जोड़े हैं। सबसे बुरा हाल Vi का रहा है। कंपनी के यूजर्स एक बार फिर से कम हुए हैं। अगस्त में Jio ने सबसे ज्यादा 19.5 लाख नए यूजर्स जोड़े हैं। वहीं, BSNL ने इस दौरान 13.8 लाख और Airtel ने 4.96 लाख नए यूजर्स अपने नेटलवर्क में जोड़े हैं। Vi ने एक बार फिर से 3.09 लाख यूजर्स खो दिए हैं।



