BSNL: Airtel-Vi की की बढ़ गई टेंशन! BSNL Q-5G FWA प्लान्स का किया ऐलान, कीमत 999 रुपये से शुरू..

BSNL सरकारी टेलिकॉम कंपनी बीएसएनएल की तरफ से कुछ दिन पहले अपनी 5G सर्विस शुरू की है। कंपनी ने इसका नाम BSNL Q-5G FWA (fixed wireless access) है। बीएसएनएल की 5G सर्विस आने से जहां करोड़ों मोबाइल यूजर्स को बड़ी राहत मिली है वहीं दूसरी तरफ निजी कंपनियों की टेंशन और दिल की धड़कन बढ़ गई है। बीएसएनएल की 5G सर्विस दूसरी टेलिकॉम कंपनियों की 5G सर्विस से काफी अलग है। अब BSNL की तरफ से Q-5G FWA प्लान्स का ऐलान भी कर दिया गया है।
आपको बता दें कि अगर आप BSNL की जगह दूसरी टेलिकॉम कंपनी की 5G सर्विस इस्तेमाल करते हैं तो आपको सिम कार्ड की जरूरत पड़ती है लेकिन सरकारी कंपनी के साथ ऐसा नहीं है। BSNL की Q-5G सर्विस को आप बिना सिम और बिना किसी तार कनेक्शन के इस्तेमाल कर पाएंगे।
BSNL ने लॉन्च किए 5G प्लान्स
आपको बता दें कि कंपनी ने फिलहाल अभी 5G सर्विस को हैदराबाद समेत कुछ शहरों पर ही पेश किया है। बीएसएनएल सितंबर के महीने तक Q-5G FWA सर्विस को Bengaluru, Pondicherry, Visakhapatnam, Pune, Gwalior और Chandigarh में शुरू कर देगी। BSNL की तरफ से Q-5G FWA के लिए प्लान्स की घोषणा कर दी गई है। कंपनी ने Q-5G के लिए दो प्लान्स पेश किए हैं जिसकी कीमत 999 रुपये और 1499 रुपये है।
BSNL BSNL Q-5G FWA के 999 रुपये वाले प्लान्स की बात करें तो इसमें यूजर्स को एक महीने के लिए हाई स्पीड कनेक्टिविटी ऑफर की जाती है। इसमें कंपनी 100Mbps की इंटरनेट स्पीड देती है। अगर आप 1499 रुपये वाला प्लान खरीदते हैं तो इसमें आपको पूरे महीने 300Mbps की धमाकेदार इंटरनेट स्पीड उपलब्ध कराई जाएगी। बता दें कि सरकारी कंपनी की Q-5G सर्विस एक डायरेक्ट-टू-डिवाइस सर्विस है जिसमें आपको किसी भी तरह के सिम की जरूरत नहीं पड़ती है। यह एक प्लग-एंड-प्ले टेक्नोलॉजी बेस्ड सर्विस है।



