BSNL: BSNL ने करोड़ों ग्राहकों को दिया गुड न्यूज, देश में 75 हजार से ज्यादा जगहों पर शुरू हुआ 4G नेटवर्क..

BSNL सरकारी टेलिकॉम कंपनी के पास इस समय करीब 10 करोड़ लोगों का यूजर बेस है। सस्ते रिचार्ज प्लान के मामले में बीएसएनएल का नाम सबसे पहले आता है। कंपन ने सस्ते रिचार्ज प्लान्स के दम पर ही अपने साथ लाखों की संख्या में नए ग्राहक भी जोड़ लिए हैं। कॉम्पटीशन के दौर में यूजर्स को सहूलियत देने के लिए BSNL तेजी से अपने 4G नेटवर्क पर काम कर रहा है।
हाल ही में केंद्री मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की तरफ से यह जानकारी दी गई कि सरकारी टेलिकॉम कंपनी 4G नेटवर्क को स्टैबलिश करने में रफ्तार के साथ काम कर रही है। BSNL की तरफ से 1 लाख 4G टावर्स के इंस्टालेशन का लक्ष्य रखा गया है। कंपनी ने अपने इस लक्ष्य को 2025 के पहले छमाही में पूरा करने की डेड लाइन तय की है।
करोड़ों ग्राहकों को मिली गुड न्यूज
अब बीएसएनएल की तरफ से करोड़ों ग्राहकों को बड़ी खुशखबरी दी गई है। कंपनी ने सोशल मीडिया में घोषणा करते हुए इस बात की जानकारी दी है कि देश के अलग-अलग जगहों पर स्थित करीब 75000 जगहों पर 4G नेटवर्क को लाइव किया जा चुका है। मतलब अब 75 हजार जगहों पर बीएसएनएल यूजर्स को हाई स्पीड नेटवर्क के कनेक्टिविटी की सुविधा मिल रही है।
BSNL जल्द से जल्द अपने 4G नेटवर्क के काम को पूरा करने की कोशिश में है। सभी जगहों पर 4G नेटवर्क उपलब्ध न होने की वजह से कंपनी को ग्राहकों का भी नुकसान हो रहा है। दिसंबर के महीने में बीएसएनएल के साथ जुड़े लाखो ग्राहकों ने कंपनी का साथ छोड़ दिया। यही वजह है कि कंपनी 2025 के पहले छमाही में 4G टॉवर्स के इंस्टालेशन का काम खत्म करके 4G सर्विस को शुरू करने की कोशिश में लगी है।
सरकार और BSNL का नेटवर्क सुधारने पर फोकस
BSNLआपको बता दें कि BSNL ग्राहकों को सही और सुचारु रूप से 4G सुविधा पहुंचाने के लिए लगातार अपने नेटवर्क को बेहतर बनाने की दिशा में काम कर रही है। इसके लिए कंपनी ने अपने इंफ्रास्ट्रक्चर में कई बड़े बदलाव किए हैं। बिजली कटौती के दौरान 4G की सर्विस रुके नहीं इसलिए कंपनी ने 30,000 नए बैकअप बैटरी की भी व्यवस्था की है। वहीं दूसरी तरफ कंपनी ने करीब 15000 से ज्यादा नए पॉवर प्लांट लगाए है।