BSF Jawan Reached Pakistan: BSF जवान ने गलती से जीरो लाइन पार चला गया, पकड़ ले गए पाकिस्तानी रेंजर्स… पाकिस्तान ने लौटाने से किया इनकार…

BSF Jawan Reached Pakistan पहलगाम आतंकी हमले के बीच पंजाब से एक बड़ी खबर सामने आई है. सीमा सुरक्षा बल यानी बीएसएफ के एक जवान को पाकिस्तानी रेंजर्स ने हिरासत में ले लिया है. ये घटना बुधवार को हुई. बताया जा रहा है कि जवान पंजाब के फिरोजपुर जिले में भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर मौजूद था. वह गलती से जीरो लाइन पार कर गया, जिसके बाद उसे पाकिस्तानी रेंजर्स ने हिरासत में ले लिया
जानकारी के अनुसार, जवान भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर जीरो लाइन पर फसल काट रहे किसानों पर नजर रखे हुआ था. जीरो लाइन बॉर्डर का वो हिस्सा होता है, जहां दोनों देशों की सिमाएं मिलती हैं. जीरो लाइन पर किसानों को खेती करने की इजाजत दी जाती है. जब किसान जीरो लाइन पर फसल बोते या काटते हैं, तो उनके साथ बीएसएफ जवानों की मौजदूगी उनकी सुरक्षा के लिए होती है.
बुधवार को हुई घटना
दरअसल, श्रीनगर से सीमा सुरक्षा बल की बटालियन-24 ममदोट में आई है. बुधवार को दो जवान किसानों के साथ खेत में उनकी निगरानी और सुरक्षा के लिए गए थे. ये खेत फेंसिंग पर लगे गेट नंबर-208/1 के पास है. इसी दौरान एक जवान गलती से बॉर्डर पार कर गया. इसके बाद उसे पाकिस्तानी रेंजर्स ने अपनी हिरासत में ले लिया. पाकिस्तानी रेंजर्स ने जवान से उसके हथियार भी ले लिए. जैसे ही इस बात की जानकारी बीएसएफ के बड़े अधिकारियों को मिली वो बॉर्डर पर पहुंचे.
पाकिस्तानी रेंजर्स और बीएसएफ के बीच फ्लैग मीटिंग
इसके बाद जवान को छुड़ाने के लिए पाकिस्तानी रेंजर्स और बीएसएफ अफसरों के बीच रात तक फ्लैग मीटिंग होती रही. गौरतलब है कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बहुत बढ़ गया है. भारत सरकार ने पाकिस्तान पर कई पाबंदियां लगा दी हैं. इन सबके बीच जवान के गलती से बॉर्डर पार कर पाकिस्तानी सीमा में प्रवेश कर जाने वाली इस घटना ने सरकार की चिंताएं बढ़ा दी हैं.
Read more Pakistan Bans Trade With India: पाकिस्तान ने भारत से व्यापार और वीजा पर लगाई रोक….
BSF Jawan Reached Pakistanहालांकि सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों की ओर से अभी इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन पाकिस्तानी रेंजर्स के साथ बीएसएफ की फ्लैग मीटिंग अभी भी जारी है



