देश
BSF के हेड कॉन्स्टेबल ने सर्विस राइफल से खुद को मारी गोली, जाने क्या है मामला?
BSF DEATH NEWS : भारत-पाकिस्तान सीमा पर तैनात BSF के हेड कॉन्स्टेबल ने अपनी ही सर्विस राइफल से खुद को गोली मार आत्महत्या की.शाहगढ़ थाना प्रभारी बाबूराम ने बताया कि सुसाइड के कारणों की जांच की जा रही है। शव को रामगढ़ हॉस्पिटल में रखवाया गया है।
मृतक की पहचान
मृतक कृष्ण कुमार (44) होशियारपुर (पंजाब) के निवासी थे। 173वीं बटालियन के कृष्ण कुमार शाहगढ़ एरिया में भानु सीमा चौकी पर पोस्टेड थे। वे 24 साल से BSF मे थे।