BREAKING: 40 नग सोने की बिस्किट जब्त, बॉर्डर पर BSF ने की कार्रवाई

पश्चिम बंगाल। बीएसएफ BSF के जवानों ने पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा (India-Bangladesh Border) पर सोने के तस्करों (Gold Smuggling) को मंसूबों को नाकाम कर दिया है. दक्षिण बंगाल फ्रंटियर, सीमा सुरक्षा बल के जवानों सतर्कता दिखाते हुए इच्छामती नदी के तट से 40 सोने के बिस्कुट बरामद किए, हालांकि कोई तस्तक गिरफ्तार नहीं हुआ.
एएनआई द्वारा जारी बयान में बताया गया है कि सीमा सुरक्षा बल के दक्षिण बंगाल फ्रंटियर ने एक बयान में आगे कहा कि बीएसएफ के जवानों ने आज सोने की तस्करी के बड़े प्रयास को नाकाम कर दिया. बता दें कि बांग्लादेश की सीमा पर बीएसएफ ने अपनी निगरानी बढ़ा दी है और लगातार घुसपैठियों और तस्करों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. बुधवार की रात को ही माथाभांगा इलाके में बीएसएफ के जवानों ने एक तस्कर को मार गिराया है.
भारत- बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल की कड़ी सतर्कता की वजह से जवानों की नजरों से बचने के लिए तस्करी में शामिल गिरोह आए दिन तरह-तरह के हथकंडे अपनाते रहते हैं, लेकिन सतर्क जवान उनके हर मंसूबे पर पानी फेर दे रहे हैं.



