स्वास्थ्य

Brain Hemorrhage Symptoms: ब्रेन स्ट्रोक से पहले शरीर में दिखते हैं ये लक्षण, गलती से न करें नजरअंदाज

Brain Hemorrhage Symptoms दिमाग की नस फटने से ब्रेन ब्लीडिंग शुरू हो जाती है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस स्थिति को ब्रेन हैमरेज कहा जाता है और ये एक जानलेवा मेडिकल इमरजेंसी है। आध्यात्मिक गुरु सद्गुरु भी ब्रेन ब्लीडिंग की समस्या का शिकार बन चुके हैं। इसके बाद इमरजेंसी में सद्गुरु की सर्जरी की गई थी। हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक अगर ब्रेन ब्लीडिंग के लक्षणों को समय रहते न पहचाना जाए, तो जान पर भी बात आ सकती है।

 

तेज सिर में दर्द होना– ब्रेन ब्लीडिंग से पहले अचानक से तेज सिर दर्द महसूस हो सकता है। सद्गुरु की सर्जरी कर जान बचाने वाले डॉक्टर विनित सुरी ने बताया था कि सद्गुरु को 4 हफ्तों से सिर में तेज दर्द हो रहा था। अगर सिर में लगातार तेज दर्द हो रहा हो, तो जरूरी नहीं है कि ये लक्षण मामूली हो क्योंकि दिमाग की नस फटने से पहले भी इस तरह के लक्षण का सामना करना पड़ सकता है।

 

Read more Railway Big Decision: IndiGo के संकट के बीच रेलवे का बड़ा कदम, इन ट्रेनों में बढ़ाए गए 116 एक्सट्रा कोच, इन रूटों चली स्पेशल ट्रेनें

 

गौर करने वाले लक्षण- चक्कर महसूस होने पर भी सावधानी बरतने की जरूरत है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ब्रेन हैमरेज से पहले भी इस तरह का लक्षण महसूस हो सकता है। चेहरा सुन्न पड़ जाना या फिर हाथ और पैर सुन्न हो जाना, इस तरह के लक्षण भी इस जानलेवा कंडीशन की तरफ इशारा कर सकते हैं। आपको बता दें कि ब्रेन हैमरेज के लक्षणों में उल्टी या फिर मतली जैसे लक्षण भी शामिल हैं।

 

 

बात करने में दिक्कत- ब्रेन हैमरेज से पहले बात करने में दिक्कत महसूस हो सकती है। एक साथ इस तरह के लक्षण महसूस होने पर तुरंत अपनी जांच करवा लीजिए वरना बाद में आपको पछताना पड़ सकता है। हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक ब्रेन ब्लीडिंग से पहले मतिभ्रम की स्थिति पैदा हो सकती है या फिर मिर्गी के दौरे पड़ सकते हैं। इसके अलावा दिमाग की नस फटने से पहले बहुत ज्यादा कमजोरी महसूस हो सकती है।

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में सुझाए गए टिप्स केवल आम जानकारी के लिए हैं। सेहत से जुड़े किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी भी तरह का बदलाव करने या किसी भी बीमारी से संबंधित कोई भी उपाय करने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें। Rgh किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।

Related Articles

Back to top button