BPL Ration Card : राशन कार्ड को मोबाइल से करे मिंटो में डाउनलोड,देखे प्रोसेस
BPL Ration Card : राशन कार्ड को मोबाइल से करे मिंटो में डाउनलोड,देखे प्रोसेस

BPL Ration Card : राशन कार्ड को मोबाइल से करे मिंटो में डाउनलोड,देखे प्रोसेस राशन कार्ड को अब आसानी से डाउनलोड कर सकेंगे घर से ही आजकल राशन कार्ड भी आधार कार्ड की तरह हर डॉक्युमेंट में जरुरी होता है। अगर आपका राशन कार्ड ख़राब हो गया है या घूम गया तो घबराने की जरुरत नहीं है आप इस आसान प्रोसेस को फॉलो करके आसानी से डाउनलोड कर सकेंगे। देखे प्रोसेस –
यह भी पढ़े : Roller Skates For Kids : इन बेस्ट Skates के संग अब इनडोर हो या आउटडोर स्केटिंग करना होगा और भी आसान
BPL Ration Card : राशन कार्ड को मोबाइल से करे मिंटो में डाउनलोड,देखे प्रोसेसऑनलाइन के जमाने में हर चीज़ आसान हो चुकी है जिसमें आप घंटो का काम मिंटो में कर सकेंगे। जो काफी फायदेमंद साबित हुआ है ,तो आज हम मोबाइल की मदद से आसानी से राशन कार्ड को डाउनलोड कर सकेंगे। यह एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है जो सरकार द्वारा जारी किया है और विभिन्न सरकारी कार्यों में इस्तेमाल करते है। इसकी मदद से सरकार द्वारा प्रदान किये जाने वाले राशन या अन्य सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे।पहले राशन कार्ड की हार्ड कॉपी रखते थे , अक्सर खराब हो जाती या खो जाती है। इसके खो जाने या टूट जाने के कारण राशन कार्ड धारकों को इसका लाभ उठाने से परेशानियों का सामना करना पड़ता था।
राशन कार्ड धारकों की इस परेशानी को दूर करने के लिए सरकार द्वारा ई-राशन कार्ड जारी किया गया है। इसे अब आप एनएफएसए या राज्य राशन पोर्टल से आसानी से राशन कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।। इसके अलावा आप डीजी-लॉकर की सहायता से ई-राशन कार्ड अपने फोन में डाउनलोड कर सकेंगे।
दस्तावेज
- धारक के राशन कार्ड का नंबर।
- राशन कार्ड धारक नाम।
प्रोसेस
इसके लिए आपको सबसे पहले एनएफएसए की आधिकारिक वेबसाइट www.nfsa.gov.in पर जाना होगा , इसके बाद इसका नई पेज मिलगी जिसमे आपको राशन कार्ड अनुभाग पर जाएं और “राज्य पोर्टल पर राशन कार्ड विवरण”पर होगा। इसमें हर राज्य की BPL कार्ड की लिंक देखने को जाएगी, जिसमे आपको अपने राज्य की लिंक को चुनना होगा।
इसके बाद एक नया पेज खुलेगा ,जिसमे आपको अपना जिला चुनना होगा। इसमें आपको अपने ग्रामीण क्षेत्र को चुनना होगा ,जिसके बाद आपको आपके जिले और ग्राम का राशन कार्ड दिखाई देगा ,इसमें आपको एक लिस्ट देखेगी अपने परिवार और अपना नाम और राशन कार्ड नंबर द्वारा चेक करना होगा। जिसके बाद आप अपना राशन कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।