Bonus Share: हर 2 शेयरों पर 1 नया शेयर मिलेगा फ्री, इसी हफ्ते है रिकॉर्ड डेट, जानिए यहां डिटेल…

Bonus Share : एसबीसी एक्सपोर्ट्स लिमिटेड अपने निवेशकों को इससे पहले 2 बार बोनस शेयर दे चुकी है। कंपनी ने साल 2022 में निवेशकों को बोनस शेयर दिया था। उस समय कंपनी ने 1 शेयर पर 1 बोनस शेयर दिया था।अगर आप बोनस शेयर देने वाली कंपनियों की तलाश में रहते हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है। एसबीसी एक्सपोर्ट्स लिमिटेड अपने निवेशकों को तीसरी बार बोनस शेयर देने जा रही है। कंपनी अपने निवेशकों को 2 शेयरों पर एक बोनस शेयर देने जा रही है। बोनस शेयर के लिए रिकॉर्ड डेट इसी हफ्ते है। एसबीसी एक्सपोर्ट्स ने स्टॉक एक्सचेंजों को दी जानकारी में कहा कि वह योग्य निवेशकों को 2 शेयर पर एक बोनस शेयर देगी। इस बोनस इश्यू के लिए रिकॉर्ड डेट 10 मार्च रखी गई है। जिन निवेशकों के पास इस तारीख तक कंपनी के शेयर होंगे, उन्हें ही बोनस शेयर का फायदा मिलेगा
पहले 2 बार बोनस शेयर दे चुकी है कंपनी
एसबीसी एक्सपोर्ट्स लिमिटेड अपने निवेशकों को इससे पहले 2 बार बोनस शेयर दे चुकी है। कंपनी ने साल 2022 में निवेशकों को बोनस शेयर दिया था। उस समय कंपनी ने 1 शेयर पर 1 बोनस शेयर दिया था। इसके बाद साल 20254 में कंपनी ने 2 शेयरों पर एक बोनस शेयर दिया था। एसबीसी एक्सपोर्ट्स ने अपने निवेशकों को साल 2023 और 2024 में डिविडेंड भी दिया है। कंपनी ने साल 2022 में 0.050 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड दिया था। इसके बाद 2024 में भी 0.050 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड दिया।
क्या है शेयर का भाव
Bonus Shareबॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर शुक्रवार को एसबीसी एक्सपोर्ट्स लिमिटेड का शेयर 2.83 फीसदी या 0.57 रुपये की बढ़त के साथ 20.71 रुपये पर बंद हुआ है। इस शेयर का 52 वीक हाई 37.80 रुपये है और 52 वीक लो 16.54 रुपये है। वहीं, कंपनी का मार्केट कैप 657.46 करोड़ रुपये है। पिछले एक महीने में इस पेनी स्टॉक ने 2 फीसदी का रिटर्न दिया है। जबकि इस अवधि के दौरान बीएसई इंडेक्स में 4.53 फीसदी की गिरावट आई।