Bomb Threat: 10 स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, मौके पर पहुंचीं जांच टीमें

Bomb Threat गुजरात के अहमदाबाद शहर में बुधवार को उस समय हड़कंप मच गया जब शहर के 10 प्रमुख निजी स्कूलों को ई-मेल के जरिए बम विस्फोट की धमकी मिली। इस सूचना के मिलते ही पुलिस प्रशासन एक्टिव हो गया और आनन-फानन में स्कूलों को खाली कराया गया।
हालांकि, घंटों तक चली सघन तलाशी के बाद पुलिस ने पुष्टि की है कि यह धमकी फर्जी थी और किसी भी परिसर से कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है।
दोपहर की पाली में विस्फोट का था दावा
जोन-1 के पुलिस उपायुक्त (DCP) हर्षद पटेल ने बताया कि ये धमकी भरे ई-मेल सुबह की पाली खत्म होने के बाद प्राप्त हुए थे। ई-मेल में दावा किया गया था कि दोपहर के समय स्कूलों में बम विस्फोट किए जाएंगे। एहतियात के तौर पर उन सभी स्कूलों में दोपहर की पाली के लिए छुट्टी घोषित कर दी गई। विद्यार्थियों और स्टाफ को सुरक्षित तरीके से बाहर निकाला गया।
सूचना मिलते ही अहमदाबाद पुलिस पूरी तरह से एक्शन मोड में आ गई। डॉ. हर्षद पटेल के नेतृत्व में पुलिस की कई टीमों ने मोर्चा संभाला। बम निरोधक एवं निस्तारण दस्ता, श्वान दस्ता और विध्वंस-रोधी दलों ने प्रत्येक स्कूल में व्यापक सर्च ऑपरेशन चलाया। घंटों की मशक्कत और बारीकी से की गई जांच के बाद पुलिस ने घोषित किया कि स्कूलों में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है और स्थिति पूरी तरह सुरक्षित है।
एक जैसी थी ई-मेल की सामग्री
Bomb Threatपुलिस के अनुसार, सभी 10 स्कूलों को भेजे गए ई-मेल की विषयवस्तु एक जैसी थी। हालांकि, जांच की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस ने अभी ई-मेल की सटीक सामग्री का खुलासा नहीं किया है। अब इस मामले की जांच का केंद्र यह पता लगाना है कि ये मेल किसने और कहां से भेजे थे। अहमदाबाद पुलिस की साइबर अपराध शाखा ई-मेल के आईपी एड्रेस और तकनीकी साक्ष्यों के जरिए भेजने वाले का पता लगाने में जुट गई है।



