Bollywood News In Hindi: सोनम कपूर के दिल्ली वाले घर में हुई बड़ी चोरी

Bollywood News In Hindi: बॉलीवुड डीवा सोनम कपूर (Sonam Kapoor) आजकल अपनी प्रेग्नेंसी की खबरों को लेकर चर्चा का केंद बनी हुई है। इसी बीच एक्ट्रेस से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। ऐसा बताया जा रहा है कि सोनम और उनके पति आनंद आहूजा के दिल्ली वाले घर पर करोड़ों की चोरी का मामला सामने आया है। सोनम के ससुराल में चोरी की खबर सुन सभी हैरान रह गए हैं।
दरअसल सोनम के पति आनंद आहूजा (Aanand Ahuja) का दिल्ली में भी घर है। पेशे से बिजनेसमैन आनंद, का परिवार दिल्ली में रहता है। जानकारी कर अनुसार यह घटना फरवरी महीने की बताई जा रही है जब सोनम कपूर के ससुराल वालों ने तुगलक रोड थाना पुलिस में चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी। मामला हाई प्रोफाइल होने के चलते यह खबर सामने नहीं आ पाई थी।
रिपोर्ट्स के अनुसार दिल्ली के अमृता शेरगिल मार्ग पर स्थित घर में सोनम कपूर के ससुर हरीश आहूजा, सास प्रिया आहूजा और आनंद आहूजा की दादी सरला आहूजा अपार्टमेंट में रहती हैं। इस घर से चोर 1.41 करोड़ की ज्वेलरी व नकदी चुराकर ले गए। सोनम की सास ने तुगलक रोड थाने में शिकायत दर्ज कराई है और उनके स्टाफ से मामले में पूछताछ की जा रही है। रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि दिल्ली पुलिस 25 कर्मचारियों, 9 केयरटेकर, ड्राइवर, माली और अन्य कर्मचारियों से पूछताछ कर रही है।
गौरतलब है कि बीते दिनों ही सोनम कपूर (Sonam Kapoor Pregnant) ने अपने प्रेग्नेंट होने की खबर सबके साथ शेयर की थी। आपको बता दें कि फिलहाल सोनम अपने पति के साथ मुंबई में रह रही हैं। यह कपल अपने फर्स्ट बेबी का बेसब्री से इंतजार कर रहा है। पिछले दिनों सोनम का मैटरनिटी शूट भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था।