Bold photoshoot:सिल्वर गाउन पहन सोफे पे ईशा गुप्ता ने दिखाया बोल्ड अंदाज

Isha gupta bold photoshoot:ईशा गुप्ता अपने खास बोल्ड अंदाज की वजह से हर किसी का ध्यान खींच लेती हैं। इवेंट में जाना हो या फिर फोटोशूट के लिए तैयार होना हो, ईशा गुप्ता अपने ग्लैमरस अंदाज को बिल्कुल भी कम नहीं होने देती। वहीं उनकी अदाएं फैंस को दीवाना बना देती हैं। सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरों से सुर्खियां बटोरने वाली ईशा गुप्ता ने हाल ही में फोटोशूट साझा किया है। जिसमे वो एक बार फिर लोगों का दिल चुरा रही हैं। बता दें कि ईशा गुप्ता की सोशल मीडिया पर अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है।
ईशा गुप्ता ने सोशल मीडिया पर लेटेस्ट लुक की तस्वीरें साझा की है। जिसमे उनकी अदाएं देख फैंस दीवाने हो रहे हैं और ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं। इन तस्वीरों में ईशा बिल्कुल सितारों की तरह चमचमाते नजर आ रही हैं। सिल्वर कलर के गाउन में रेडी ईशा का अंदाज काफी बोल्ड दिख रहा है।
Read more:फर्नीचर बाजार में लगी भीषण आग
ईशा ने टाइट फिटिंग का सिल्वर गाउन पहना है। जिस पर पूरा सितारों और सिकुइन का वर्क है। गहरे वी नेकलाइन डिजाइन के गाउन की फिटिंग भी काफी अच्छी है। जो उनकी स्लिम फिगर को आसानी से दिखा रही है। जबकि इस गाउन की केप स्लीव इसे खूबसूरत लुक दे रही है
Isha gupta bold photoshoot:जबकि बात करें मेकअप की तो शार्प ब्लैक विंग्ड आईलाइनर के साथ फ्लपी ब्राउन शेड लिपकलर ईशा की बोल्डनेस को और बढ़ा रहे हैं। वहीं सेंटर पार्टेड पोकर स्ट्रेट हेयरस्टाइल गॉर्जियस लग रही है। हैवी सिकुइन वर्क वाले गाउन के साथ ईशा ने छोटी सी इयररिंग को कैरी किया है। जो पूरी तरह से इस ड्रेस के साथ फिट बैठ रही है।



