देश

Boat Capsized In Sahibganj: बड़ा हादसा; गंगा नदी में 31 लोगों से भरी नाव पलटी, एक की मौत, 3 लापता…

Boat Capsized In Sahibganj झारखंड के साहिबगंज जिले से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां 32 लोगों से भरी एक नाव गंगा नदी में पलट गई है। इस हादसे में चार युवक नदी में डूब गए, जिनमें से एक का शव बरामद कर लिया गया है। वहीं तीन युवक अब भी लापता है, जिनकी तलाश की जा रही है। बताया जा रहा है कि, यह दुखद घटना गंगा नदी थाना क्षेत्र के गदाई दियारा इलाके में सुबह करीब साढ़े सात बजे घटी। लोग नाव में सवार होकर गंगा नदी को पार कर रहे थे।

 

नाव में सवार थे 32 लोग

बताया जा रहा है कि नाव पर कुल 32 लोग सवार थे, जिनमे से 28 लोग किसी तरह तैरकर बाहर निकल आए, जबकि चार युवक गहरे पानी में डूब गए। नाव पलटने के बाद आस-पास में मौजूद स्थानीय युवकों ने नदी में छलांग लगाकर काहा हांसदा नामक युवक को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। उसके साथ गए कृष्णा, जमाई और एक अन्य युवक का अब तक कोई पता नहीं चल पाया है।

 

यह भी पढ़ें: Chhattisgarh top news: छत्तीसगढ़ में अब रजिस्ट्री होगी डिजिटल, अब रजिस्ट्री के बाद ई-मेल और WhatsApp पर मिलेंगे दस्तावेज…

इस वजह से पलटी नाव

Boat Capsized In Sahibganj: इस हादसे के बारे में जानकारी देते हुए ग्रामीणों ने बताया कि, ये सभी युवक रांगा थाना क्षेत्र से सुबह-सुबह चूहे पकड़ने के उद्देश्य से निकले थे। बारिश के मौसम में जब बिलों में पानी भर जाता है तो चूहे बाहर निकलते हैं और इसी मौके पर गांव के 17 युवक गंगा पार दियारा इलाके में पहुंचे थे। इसके बाद सुबह वे महाराजपुर घाट से नाव में सवार हुए और दियारा क्षेत्र पहुंचे, लेकिन लौटते समय नाव में आसपास के अन्य ग्रामीण भी सवार हो गए, जिससे नाव में कुल 32 लोग चढ़ गए। क्षमता से अधिक भार और गंगा के तेज बहाव के कारण नाव असंतुलित होकर बीच नदी में पलट गई।

Related Articles

Back to top button