Board Exam 2025: छत्तीसगढ़ में आठवीं बोर्ड परीक्षा आज से शुरू, इस साल बदला गया एग्जाम पैटर्न..

Board Exam 2025: छत्तीसगढ़ में 15 साल बाद एक बार फिर पांचवीं और आठवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं. नई शिक्षा नीति के तहत पुनः शुरू की गई इस परीक्षा को लेकर छात्रों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. सन 2010-2011 में शिक्षा का अधिकार के तहत 5वीं और 8वीं कक्षा का बोर्ड एग्जाम बंद कर दिया गया था
छत्तीसगढ़ में 15 साल बाद एक बार फिर पांचवीं और आठवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं. नई शिक्षा नीति के तहत पुनः शुरू की गई इस परीक्षा को लेकर छात्रों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. सन 2010-2011 में शिक्षा का अधिकार के तहत 5वीं और 8वीं कक्षा का बोर्ड एग्जाम बंद कर दिया गया था. आज प्रदेशभर में पांचवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने गणित विषय की परीक्षा दी. बिलासपुर जिले में हजारों छात्रों ने इस परीक्षा में भाग लिया. जिसमें पचपेड़ी प्राथमिक शाला को परीक्षा केंद्र बनाया गया सुबह 9:00 बजे से 11:00 बजे तक परीक्षा आयोजित हुई. जिसमें छात्र-छात्राओं ने पूरी लगन के साथ भाग लिया. परीक्षा के बाद छात्रों ने अपने अनुभव साझा किए और बताया कि प्रश्नपत्र संतुलित था और सभी सवाल उनकी पाठ्यपुस्तकों से ही आए थे.था..
Read more Health Tips: किडनी को स्वास्थ्य रखने के लिए आज ही इन 5 चीजों से बनाएं दूरी.…
40 अंकों का प्रश्नपत्र, उत्तर पुस्तिका में ही लिखने पड़े जवाब
Board Exam 2025छात्रा आराध्या मधुकर ने बताया कि परीक्षा में 40 अंकों का प्रश्नपत्र दिया गया था, जिसमें सभी प्रश्न उत्तर पुस्तिका में ही लिखे हुए थे. हमने अच्छे से परीक्षा दी और सभी सवालों को समय रहते हल कर लिया. बोर्ड परीक्षा को लेकर हमने पूरी तैयारी की थी, हमारे शिक्षकों ने भी हमें अच्छी तरह से पढ़ाया था। गणित विषय की परीक्षा अच्छे से हुई और अगली परीक्षाओं की तैयारी भी हम पूरी मेहनत से करेंगे.