टेक्नोलोजी

BMW की सबसे सस्ती बाइक भी लुक के मामले में ढाती है कहर, कीमत सिर्फ इतनी

 BMW G 310 RR Price & Features: बीएमडब्ल्यू जी 310 आरआर देखने में अग्रेसिव और स्पोर्टी नजर आती है. इसका डिजाइन टीवीएस 310 आरआर से मेल खाता है. इसे बीएमडब्ल्यू और टीवीएस की साझेदारी में तैयार किया गया है. बीएमडब्ल्यू जी 310 आरआर को इसी साल जुलाई में लॉन्च किया गया है. यह कंपनी की सबसे सस्ते मॉडल्स में से है. BMW G 310 RR की कीमत 2.85 लाख रुपये से शुरू है. TVS Apache RR 310 (शुरुआती कीमत 2.65 लाख रुपये) से यह करीब 20 हजार रुपये महंगी है. चलिए, इस लेख में आपको BMW G 310 RR के इंजन स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में जानकारी देते हैं.

इंजन स्पेसिफिकेशन्स

इसमें 312.12 cc, वाटर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर 4-स्ट्रोक इंजन मिलता है, जो 6-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है. यह ट्रैक/स्पोर्ट मोड में 9,700 आरपीएम पर 25 किलोवाट (34 पीएस) और रेन/अर्बन मोड में 7,700 आरपीएम पर 19 किलोवाट (25.8 पीएस) पावर जनरेट कर सकता है जबकि ट्रैक/स्पोर्ट मोड में 7,700 आरपीएम पर 27.3 एनएम और रेन/अर्बन मोड में 6,700 आरपीएम पर 25 एनएम टॉर्क जनरेट कर सकता है. ट्रैक/स्पोर्ट मोड में बाइक की टॉप स्पीड 160 किमी/घंटा है जबकि रेन और अर्बन मोड में 125 किमी/घंटा है

Read more खुशखबरी ₹500 तक सस्ता हुआ Disney+ Hotstar सुपर प्लान

डिजाइन, फीचर्स और इक्विपमेंट्स

BMW:डिजाइन की बात करें तो जिन्हें स्पोर्ट्स बाइक पसंद हैं, उन्हें इसका डिजाइन अच्छा लग सकता है. इसका हेडलाइट एरिया काफी शार्प लुक देता है. इसमें एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेललाइट, एलईडी फ्लैशिंग टर्न इंडिकेटर, 2 हिस्सों में बटी हुई सीट मिलती है. इसके साथ ही, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी वाला 5.0-इंच TFT स्क्रीन मिलती है, जहां बाइक से जुड़ी कई अहम जानकारियां देखी जा सकती हैं. बीएमडब्ल्यू जी 310 आरआर की सीट 811 एमएम ऊंची है. इसका फ्यूल टैंक 11 लीटर का है.

 

Related Articles

Back to top button