Blast in Firecracker Factory: पटाखा फैक्ट्री में धमाका: भीषण विस्फोट में 6 मजदूरों की दर्दनाक मौत…

Blast in Firecracker Factory: घायलों में से कुछ लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। ऐसा माना जा रहा है कि, मरने वालों की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है। वहीं इस भीषण हादसे की खबर मिलते ही फायरब्रिगेड और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं मृतकों के शव की शिनाख्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी की जा रही है
घायलों में से कुछ लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। ऐसा माना जा रहा है कि, मरने वालों की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है। वहीं इस भीषण हादसे की खबर मिलते ही फायरब्रिगेड और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं मृतकों के शव की शिनाख्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी की जा रही है।
शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा आग लगने का कारण
Blast in Firecracker Factory: मिली जानकारी के अनुसार, यह भीषण हादसा आंध्र प्रदेश के कोनसीमा ज़िले के रायवरम मंडल में स्थित लक्ष्मी गणपति बाना सांचा पटाखा फैक्ट्री में हुआ है। हादसे में 7 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए अनापर्थी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, बारूद तैयार करते समय शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी। इस हादसे में आठ अन्य लोग भी गंभीर रूप से झुलस गए हैं, जिनका इलाज जारी है।



